नई दिल्लीः फ्रांस के महत्वपूर्ण दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज स्वदेश वापस लौट आएंगे. दिल्ली लौटने पर बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत करेंगे. वायुसेना दिवस के मौके पर भारत को पहला राफेल विमान मिल था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस में राफेल विमान को रिसीव किया था. राफेल रिसीव करने से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना के लिए यह दिन ऐतिहासिक है.


उन्होंने कहा था कि राफेल से वायुसेना की ताकत बढ़ेगी. साल 2016 में भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान का सौदा हुआ था. समझौते के मुताबकि साल 2022 तक सभी विमान भारत को मिल जाएंगे.


राफेल विमान पर मौजूदा वायुसेना प्रमुख राकेश भदौरिया का नाम (RB 001) लिखा हुआ है. राफेल डील में राकेश भदौरिया ने अहम भूमिका निभाई थी. जब भारत और फ्रांस के बीच करार हुआ था, उस समय जो कॉस्ट नेगोशिएशन कमेटी बनी थी उसके चेयरमैन राकेश भदौरिया थे.


राफेल दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए काफी है. इसकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर हथियारों में की जाती है. ये हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल माइका से भी लैस है. इसके साथ ही इसमें क्रूज मिसाइल भी लगे हुए हैं.


इसके अलावा राफेल में 1.3 एमएम की गन लगी है जो एक मिनट में 125 राउंड गोलियां फायर कर सकती हैं. राफेल विमान ऊंचे इलाकों में लड़ने में माहिर है. इसके पास एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जाने की क्षमता है. इसे भारतीय जलवायु के हिसाब से बनाया गया है.


फ्रांस: भारत के पहले राफेल विमान में राजनाथ सिंह ने करीब आधे घंटे तक भरी उड़ान


पानी, सड़क और किसान समेत ये मुद्दे हैं महाराष्ट्र की प्रमुख समस्या, क्या इन पर लड़ें जायेंगे चुनाव?