नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार के सामने चार मांगे रखी हैं. राहुल गांधी ने गरीब परिवारों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की सरकार से मदद करने की अपील की है. गांधी ने कहा, कोरोना वायरस की वजह से भारत में तूफान आ गया है. सबसे ज्यादा चोट गरीब जनता को लगी है. मजदूरों को हजारों किमी पैदल, भूखा, प्यासा चलना पड़ा. छोटे व्यापार देश की रीड की हड्डी है. ये एक-एक कर बंद हो रहे हैं. आज गरीबों को पैसों की जरूरत है.


कांग्रेस पार्टी की केंद्र सरकार से 4 मांगें-




  • हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में 7500 रुपये अगले छह महीने तक भेजे जाए

  • मनरेगा योजना को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन के लिए चलाया जाए

  • छोटे व्यापारियों के लिए तुरंत राहत पैकेज तैयार किया जाए

  • सड़क पर खड़े मजदूरों को उनके घर लौटाने की व्यवस्था की जाए






उधर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी स्पीकअप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने सरकार से कहा, 'खजाने का ताला खोलिए, जरूरतमंदों को राहत दीजिए. हर गरीब परिवार को 7500 रुपये प्रति महीने दीजिए और उनमें से 10000 फौरन मिले. साथ ही प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाइए.'


सोनिया गांधी ने कहा कि ''मनरेगा में 200 दिन का काम सुनिश्चित करें ताकि गांव में ही रोजगार मिल सके. लोन देने की बजाय आर्थिक मदद दें ताकि नौकरियां बचें.''


कांग्रेस पार्टी कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है और उससे पहले कांग्रेस ने देशभर में स्पीक अप इंडिया अभियान शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


कांग्रेस का बड़ा ऑनलाइन अभियान, सोनिया गांधी ने कहा- ऐसे हालात और सरकार की ऐसी बेरुखी कभी नहीं देखी


कोरोना वायरस के 24 घंटे में 6566 मरीज बढ़े, 194 की मौत, अबतक 4531 लोगों ने गंवाई जान