National Herald Case: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस सांसद एस. ज्योतिमणि को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि को बुरी तरह पीटा था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसका कांग्रेस नेताओं और सांसदों ने विरोध किया.
दिल्ली पुलिस के खिलाफ राष्ट्रपति को देगा ज्ञापन
कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक ज्ञापन सौपेगा. जिसमें प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस के जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर वहां मौजूद सांसदों से से दुर्व्यव्हार की शिकायत करेगा. इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई. जिसे लेकर कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. हांलाकि, कांग्रेस का आरोप है कि इस मामले में पूछताछ करने जैसा कुछ भी नहीं है और ये उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश है. कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने जबरन 24 अकबर रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में घुसकर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर बिना किसी कारण के उसके नेताओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
राहुल गांधी से हुई पूछताछ
आपको बता दें कि राहुल गांधी से 17 जून को तीसरी बार नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया गया. सूत्रों के मुताबिक, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड एंड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की हिस्सेदारी पर स्वामित्व और निर्णय लेने से संबंधित अब तक पूछे गए सवालों में राहुल गांधी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरूआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा की गई थी. एजेएल इस अखबार का प्रकाशक था. 2010 में एजेएल को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा, जिसे बाद में गांधी परिवार के नजदीकी समझने जाने वाले सैम पित्रौदा और सुमन दुबे के निदेशक वाली यंग इंडिया लिमिटेड ने टेकओवर कर लिया. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने उनपर पैसों के गलत तरीके से निकासी का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ेंः-