Rahul Gandhi Visit Karnataka: कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य का कल से यानी रविवार (23 अप्रैल) से दो दिन का दौरा करेंगे. वो इस दौरान उत्तर कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. राहुल गांधी बसवन्ना जयंती के कार्यक्रमों में भाग लेंगे और दोपहर बाद विजयपुरा में सभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्नाटक के कोलार में 5 अप्रैल को आना था, लेकिन यह दौरा रद्द हो गया था. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा था कि चुनाव में अभी काफी समय है और ऐसे में उनका आना (राहुल गांधी) अभी बहुत जल्दी होगा. इसके बाद राहुल 16 अप्रैल को कोलार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
बता दें कि कोलार में राहुल गांधी की गई ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणियों को लेकर मानहानि के एक मामले में सूरत की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था और दो साल की कैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए गये थे.
डी के शिवकुमार भी करेंगे प्रचार
उडुपी जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार कोडावूर ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को बताया कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी 23 और 24 अप्रैल को उडुपी जिले का दौरा करेंगे. शिवकुमार 23 अप्रैल को बयंदूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कोल्लूर मंदिर जाएंगे.
फिर 24 अप्रैल को एक विशाल रोड शो भी निर्धारित किया गया है, जिसमें वह उडुपी शहर के बस स्टैंड से अज्जरकाड तक जाएंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इन आयोजनों में 10,000 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के दो बड़े चेहरे हैं. एक तो पूर्व सीएम सिद्धारमैया और दूसरे प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार हैं. राज्य में 10 मई को एक चरण में इलेक्शन है और 13 मई को परिणाम आएगा.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: क्या कर्नाटक में लागू होगा गुजरात मॉडल? अमित शाह ने दिया जवाब