Rail Minister Visit : झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर अचानक पहुंच गए रेल मंत्री, ली चाय की चुस्की
Rail Minister Visit : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार सुबह अचानक ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने काफी देर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक स्टॉल पर चाय की चुस्की भी ली.
Rail Minister Visit : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार सुबह अचानक ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने काफी देर तक इस स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान रेल मंत्री ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. स्टेशन पर मौजूद लोगों और स्टाफ से उन्होंने ट्रेनों के संचालन को लेकर भी बात की. स्टेशन परिसर में ही उन्होंने एक स्टॉल पर चाय की चुस्की भी ली.
स्टॉल पर ली चाय की चुस्की
अपने औचक निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री स्टेशन परिस में मौजूद एक टी-स्टॉल पर पहुंचे. यहां उन्होंने चाय और बिस्किट लिया. उन्होंने स्टॉल वाले से स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेनों के बारे में भी पूछा. उनके साथ अफसरों की टीम भी मौजूद रही. उनहोंने उनके बीच भी बिस्किट पास किया.
Surprise inspection of Jharsuguda Railway Station. pic.twitter.com/dI41igGLIZ
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 9, 2021
अचानक पहुंच गए कंट्रोल रूम में
अपने दौरे के दौरान ही वह अचानक स्टेशन के कंट्रोल रूम में भी पहुंच गए. उन्होंने वहां तैनात स्टाफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर कई सवाल किए. किस तरह सर्वर काम करता है और कैसे ट्रेनें ऑपरेट होती हैं, उन्होंने इसे भी समझने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और उसमें कई पॉइंट पर चर्चा की.
Morning tea ☕️ at Jharsuguda Railway Station. pic.twitter.com/Syt1PBFRgI
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 9, 2021
पहले भी कई स्टेशनों का कर चुके हैं औचक निरीक्षण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह पहला औचक निरीक्षण नहीं था. इससे पहले भी वह कई स्टेशन पर अचानक पहुंच चुके हैं. वह स्टेशन पर अचानक पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लेते हैं. इससे पहले 17 सितंबर 2021 को अचानक वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंच गए थे. इसी साल 19 अगस्त को वह भुवनेश्वर स्टेशन भी पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें