BJP के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा का निधन, पीएम मोदी और अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
राजस्थान में बीजेपी के पूर्व पार्टी अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. भंवरलाल बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के साथ पूर्व में भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
जयपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत तमाम नेताओं उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, "भंवरलाल शर्मा जी के निधन से गहरा दुख हुआ. राजस्थान में पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी अमह भूमिका रही है. उनका जीवन नि:स्वार्थ और सादगीपूर्ण था. उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति."
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता और BJP राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री भंवरलाल शर्मा जी के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ. जनसंघ से लेकर BJP तक संगठन व जनसेवा के लिए उनका संघर्ष हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणीय है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति."
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भंवर लाल शर्मा के निधन का समाचार दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.’’
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने अपने शोक संदेश में कहा कि शर्मा ने राजनीति में एक मिसाल कायम की थी सादगी ईमानदारी एवं समय की प्रतिबद्धता उनकी पहचान थी. उनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश जी, प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर जी ने भी भंवरलाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-