नई दिल्लीः फ्रांस दौरे से वापस लौटते ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि न डरेंगे, न डराएंगे, लेकिन अपनी मारक क्षमता को बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने साफ कहा राफेल से उनकी सेना की मारक क्षमता बढ़ेगी, ताकत बढ़ेगी. लेकिन किसी को डराने धमकाने के लिए नहीं है. सेना की ताकत को केवल बढ़ाने के लिए है.


पूजा पद्धति को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर भी दो टूक जवाब दिया. कहा उन्हें जो उचित लगा उन्होंने किया. आगे भी जो सही लगेगा वही करेंगे. दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार देर रात करीब फ्रांस से वापस भारत लौटे.


एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा फ्रांस का दौरा कामयाब रहा. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रन से करीब 35 मिनट की अच्छी बातचीत भी हुई. राफेल की हैंडिंग सेरिमनी भी सक्सेसफुल रही.


बढ़ाते रहेंगे अपनी क्षमता


उन्होंने कहा राफेल मिलने से हमारी एयर फोर्स की मारक क्षमता बढी है. लेकिन यदि हम अपनी सेना की क्षमता बढ़ाने चाहते हैं तो किसी को डराने अथवा धमकाने का उद्देश्य नहीं है. ना हम किसी से डरेंगे, ना हम किसी को डराएंगे. लेकिन हम अपनी क्षमता को बढ़ाते रहेंगे. चाहे कोई कुछ भी समझे.


पूजा पद्धति को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी आस्था है कि कोई न कोई एक सुपरपावर है जिसे मैं मानता आया हूं. वही मुझसे सब कराता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी इस मुद्दे पर डिविजन रहा होगा. आम सहमति नहीं होगी. फ्रांस में वंहा किसी भी धर्म का कोई रहा होता, वह भी अपने उसी धार्मिक तरीके से उसकी पूजा पद्धति से पूजा करता. चाहे वह मुस्लिम होता, चाहे क्रिश्चियन होता, या कोई भी होता.


अप्रैल तक 7 राफेल आ जाएंगे भारत 


उन्होंने बताया कि अप्रैल तक 7 राफेल भारत में आ जाएंगे. और इसका श्रेय मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं. जिनकी निर्णय लेने की क्षमता से उसके परिणाम स्वरूप यह राफेल भारत को प्राप्त हो रहा है.


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहां जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मुझे लगता है देश की जनता ने उसका माकूल जवाब दे दिया है.


150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों को निजी ऑपरेटरों को सौंपेगी सरकार, एम्पावर्ड ग्रुप बनाने का हुआ फैसला