Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुधवार (7 दिसंबर) को राज्यसभा का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया. पहले बार उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे धनखड़ को विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने बधाइयां और शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी उपराष्ट्रपति धनखड़ को बधाई दी.


चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि वह आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि किसान पृष्ठभूमि से आने के कारण, उपराष्ट्रपति राज्यसभा में किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे.'' उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कृषि समुदाय के नेता माने जाते हैं. माना जाता है कि उन्होंने हमेशा किसानों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता दी है.


राघव चड्ढा ने आगे यह कहा


'आप' नेता राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति को संबोधित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति कृषि प्रधान राज्य पंजाब के प्रतिनिधि हैं, इसलिए वह उम्मीद करते हैं कि राज्यसभा में पंजाब, पंजाबियों और किसानों से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा. चड्ढा ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि उपराष्ट्रपति उन्हें पूरा समय और समर्थन देंगे. 


राज्यसभा के हल्के-फुल्के पल


उपराष्ट्रपति को लेकर अपने संबोधन में राघव चड्ढा ने कहा, ''आपका सफर जीवन का एक बेहतरीन सफर रहा है. एक साधारण किसान परिवार में आपका जन्म हुआ. आपने अपनी मेहनत से बुलंदियों को छुआ है. आपने कई संघर्षों का सामना किया. विधायक, सांसद, मंत्री, गवर्नर और अब उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं देने का मौका मिला है.''


चड्ढा हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा में सबसे वरिष्ठ हैं और वह (चड्ढा) सबसे कम उम्र के सांसद हैं, इसलिए धनखड़ एक परिवार की तरह उनका खास ख्याल रखेंगे. राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने भी उसी अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, ''मैं जिन्हें प्यार और सम्मान देता हूं, वही सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करते हैं.''


यह भी पढ़े: Gujarat, Himachal Poll Of Exit Polls Results : गुजरात-हिमाचल में किसको मिलेंगी कितनी सीटें, एक क्लिक में जान लीजिए एग्जिट पोल के नतीजे