'अरे सर की कॉलर पकड़ ली उसने...छोड़ न..', रणबीर-आलिया के महाकाल के दर्शन पर हंगामे में क्या-क्या हुआ
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे. इस बीच बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर का प्रवेश द्वार और VVIP शंख द्वार पर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया.
'अरे सर की कॉलर पकड़ ली उसने...छोड़ न..' रणबीर- आलिया के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचने की खबर सुनते ही हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान कुछ इस तरह की भी बातें सुनी गईं. दरअसल एक युवक पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ गया था जो वहां विरोध कर रहे लोगों में शामिल था. वह अकेले ही पुलिसकर्मियों से धक्का- मुक्की करने की कोशिश कर रहा था. उसको काबू में करने के लिए पुलिसकर्मी उसकी पिटाई भी शुरू कर देते हैं. इस दौरान वह भागने की भी कोशिश करता है.
दूसरी ओर कुछ प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लेकर विरोध कर रहे थे. एबीपी न्यूज से बातचीत में उनमें से एक का कहना था कि रणबीर कपूर ने संस्कृति के ऊपर आघात करने का काम किया है. उस शख्स ने कहा कि गाय माता के अंदर 33 देवी-देवताओं का वास होता है लेकिन रणवीर ने अपने वीडियो में बीफ खाने की बात कर हमारी भावनाओं को आहत किया है. इसलिए उन्हें बाबा महाकाल के मंदिर में घुसने नहीं दिया जाएगा.
वहीं रणबीर और आलिया के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. भीड़ इतनी बढ़ गई कि उन्हें बिना दर्शन किए ही मंदिर से वापस लौटना पड़ा. हिंदूवादी संगठनों कार्यकर्ताओं को काबू करने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी.
बवाल बढ़ता देख रणबीर कपूर और आलिया उज्जैन के कलेक्टर के आवास चले गए.इस बीच बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर का प्रवेश द्वार और VVIP शंख द्वार पर हंगामा और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इसमें शामिल कुछ लोग रणवीर को टारगेट कर कैमरे के सामने बोल रहे थे कि जिस व्यक्ति ने गाय माता के बारे में ऐसी बातें कही उसे दर्शन करने नहीं दिया जाएगा. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि रणबीर कपूर को बीफ यानी बीफ खाना पसंद है.
बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले मंगलवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे. लेकिन 11 साल पुराने एक बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन में उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया.
महाकालेश्वर मंदिर के पास हुए हंगामे पर बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने पीटीआईसे बातचीत में कहा,‘‘हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं.’’
वहीं रणबीर-आलिया को महाकाल के दर्शन नहीं करने देने पर AbP न्यूज ने वहां के पुजारी दिनेश से बातचीत की. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'. जिसका मतलब है कि जिसकी जैसी भावना होती है प्रभु उसी हिसाब से उन्हें दर्शन देते हैं. पुजारी ने कहा, 'दर्शन करने के लिए भक्त के साथ भगवान की भी इच्छा होनी चाहिए. ये दरबार सबके लिए खुला हुआ है. यहां अमीर भी आते हैं और गरीब भी. लेकिन दर्शन के लिए आने वाले भक्त के साथ साथ भगवान की भी उन्हें दर्शन देने की इच्छा होनी चाहिए.'
इस बीच पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की सफाई देते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए. रणवीर-आलिया ने प्रदर्शन को देखते हुए स्वयं दर्शन नहीं किए. उनके साथियों ने दर्शन किए प्रशासन ने सभी के लिए दर्शन के पर्याप्त बंदोबस्त किए थे.
बॉलीवुड के लिए बुरे 9 महीने
साल 2022 का 9वां महीना चल रहा है. इन 9 महीनों में रिलीज हुए बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर नजर डालें तो एहसास होगा कि दर्जनों आइकॉनिक कहानी देने वाले बॉलीवुड की हालत फिलहाल कितनी खराब है. बॉलीवुड के कलाकार और इस इंडस्ट्री की नई फिल्में लोगों के निशाने पर हैं. कभी फिल्म का कोई सीन विवाद की वजह बन जाता है तो कभी कलाकरों को कोई बयान.
बॉयकॉट के इस ट्रेंड के कारण हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म लाइगर, शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा है. ब्रह्मास्त्र की तरह ही लाल सिंह चड्ढा को आमिर खान के एक पुराने बयान के कारण बॉयकॉट किया गया था. इसे अलावा, 'रक्षाबंधन' फिल्म लेखिका कनिका ढिल्लों के कुछ पुराने ट्वीट की वजह से लोगों के निशाने पर थी. वहीं सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज से पहले हिंदू संगठनों ने मेकर्स पर सम्राट पृथ्वीराज के अपमान करने का आरोप लगाया था