Ravidas Jayanti 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में 2 चरणों का मतदान हो चुका है. बाकी के 5 चरणों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के अवसर पर वाराणसी पहुंचे. राहुल और प्रियंका ने यहां पहले तो लंगर ग्रहण किया और इसके बाद दूसरे लोगों को लंगर बांटा.


संदेश भी लिखा


राहुल और प्रियंका गांधी रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने काशी में क्षीर गोवर्धन पहुंचे थे. दोनों ने यहां संत रविदास का दर्शन और पूजन भी किया. दर्शन करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने कुछ समर्थकों के साथ पात में बैठ गए और लंगर खाया. राहुल ने संत गुरु रविदास को नमन करते हुए लिखा, 'जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके, जब तक जाति न जात.'






कई नेताओं का लगा है जमावड़ा


बता दें कि रविदास जयंती पर बुधवार को परीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेता संत रविदास जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्द्धनपुर में पहुंचे. ऐसा पहली बार हुआ है जब संत रविदास  जयंती के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एक साथ संत को नमन करने पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: किसी पर हत्या तो किसी पर रंगदारी-फर्जी दस्तावेज का केस, यूपी के चुनावी रण में उतरे बाहुबली नेताओं के बेटे


UP Election: नेताओं पर हमले के बाद चुनाव आयोग से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, Anurag Thakur बोले- Akhilesh Yadav का छूट रहा पसीना