एक्सप्लोरर

बड़े भाई साहब: उनकी नजर मेरी ओर उठी और मेरे प्राण निकले

इस तरह अंग्रेजी पढ़ोगे, तो जिंदगी-भर पढ़ते रहोगे और एक हर्फ़ न आयेगा. अंग्रेजी पढ़ना कोई हँसी-खेल नहीं है कि जो चाहे पढ़ ले, नहीं, ऐरा-गैरा नत्थू-खैरा सभी अंग्रेजी कि विद्वान हो जाते. यहाँ रात-दिन आँखें फोड़नी पड़ती है और खून जलाना पड़ता है, तब कहीं यह विधा आती है.

बड़े भाई साहब

प्रेमचंद

बड़े भाई साहब: उनकी नजर मेरी ओर उठी और मेरे प्राण निकले

मेरे भाई साहब मुझसे पाँच साल बड़े थे, लेकिन केवल तीन दरजे आगे. उन्होंने भी उसी उम्र में पढ़ना शुरू किया था जब मैने शुरू किया था; लेकिन तालीम जैसे महत्व के मामले में वह जल्दबाजी से काम लेना पसंद न करते थे. इस भावना की बुनियाद खूब मजबूत डालना चाहते थे जिस पर आलीशान महल बन सके. एक साल का काम दो साल में करते थे. कभी-कभी तीन साल भी लग जाते थे. बुनियाद ही पुख्ता न हो, तो मकान कैसे पायेदार बने!

मैं छोटा था, वह बड़े थे. मेरी उम्र नौ साल की थी,वह चौदह साल ‍के थे. उन्हें मेरी तंबीह और निगरानी का पूरा जन्मसिद्ध अधिकार था. और मेरी शालीनता इसी में थी कि उनके हुक्म को कानून समझूँ.

वह स्वभाव से बड़े अघ्ययनशील थे. हरदम किताब खोले बैठे रहते और शायद दिमाग को आराम देने के लिए कभी कॉपी पर, कभी किताब के हाशियों पर चिड़ियों, कुत्तों, बिल्लियों की तस्वीरें बनाया करते थे. कभी-कभी एक ही नाम या शब्द या वाक्य दस-बीस बार लिख डालते. कभी एक शेर को बार-बार सुंदर अक्षर में नकल करते. कभी ऐसी शब्द-रचना करते, जिसमें न कोई अर्थ होता, न कोई सामंजस्य! मसलन एक बार उनकी कापी पर मैने यह इबारत देखी- स्पेशल, अमीना, भाइयों-भाइयों, दर-असल, भाई-भाई, राधेश्याम, श्रीयुत राधेश्याम, एक घंटे तक- इसके बाद एक आदमी का चेहरा बना हुआ था. मैंने चेष्टा की‍ कि इस पहेली का कोई अर्थ निकालूँ; लेकिन असफल रहा और उनसे पूछने का साहस न हुआ. वह नवीं जमात में थे, मैं पाँचवी में. उनकी रचनाओं को समझना मेरे लिए छोटा मुँह बड़ी बात थी.

मेरा जी पढ़ने में बिलकुल न लगता था. एक घंटा भी किताब लेकर बैठना पहाड़ था. मौका पाते ही होस्टल से निकलकर मैदान में आ जाता और कभी कंकरियाँ उछालता, कभी कागज की तितलियाँ उड़ाता, और कहीं कोई साथी ‍मिल गया तो पूछना ही क्या कभी चारदीवारी पर चढ़कर नीचे कूद रहे हैं, कभी फाटक पर सवार, उसे आगे-पीछे चलाते हुए मोटरकार का आनंद उठा रहे हैं. लेकिन कमरे में आते ही भाई साहब का रौद्र रूप देखकर प्राण सूख जाते. उनका पहला सवाल होता- 'कहाँ थे?' हमेशा यही सवाल, इसी ध्वनि में पूछा जाता था और इसका जवाब मेरे पास केवल मौन था. न जाने मुँह से यह बात क्यों न निकलती कि जरा बाहर खेल रहा था. मेरा मौन कह देता था कि मुझे अपना अपराध स्वीकार है और भाई साहब के लिए इसके सिवा और कोई इलाज न था कि स्नेह और रोष से मिले हुए शब्दों में मेरा सत्कार करें.

'इस तरह अंग्रेजी पढ़ोगे, तो जिंदगी-भर पढ़ते रहोगे और एक हर्फ़ न आयेगा. अंग्रेजी पढ़ना कोई हँसी-खेल नहीं है कि जो चाहे पढ़ ले, नहीं, ऐरा-गैरा नत्थू-खैरा सभी अंग्रेजी कि विद्वान हो जाते. यहाँ रात-दिन आँखें फोड़नी पड़ती है और खून जलाना पड़ता है, तब कहीं यह विधा आती है. और आती क्या है, हाँ, कहने को आ जाती है. बड़े-बड़े विद्वान भी शुद्ध अंग्रेजी नहीं लिख सकते, बोलना तो दूर रहा. और मैं कहता हूँ, तुम कितने घोंघा हो कि मुझे देखकर भी सबक नहीं लेते. मैं कितनी मेहनत करता हूँ, तुम अपनी आँखों देखते हो, अगर नहीं देखते, जो यह तुम्हारी आँखों का कसूर है, तुम्हारी बुद्धि का कसूर है. इतने मेले-तमाशे होते है, मुझे तुमने कभी देखने जाते देखा है, रोज ही क्रिकेट और हाकी मैच होते हैं. मैं पास नहीं फटकता. हमेशा पढ़ता रहता हूँ, उस पर भी एक-एक दरजे में दो-दो, तीन-तीन साल पड़ा रहता हूँ फिर तुम कैसे आशा करते हो कि तुम यों खेल-कुद में वक्त, गँवाकर पास हो जाओगे? मुझे तो दो-ही-तीन साल लगते हैं, तुम उम्र-भर इसी दरजे में पड़े सड़ते रहोगे. अगर तुम्हें इस तरह उम्र गँवानी है, तो बेहतर है, घर चले जाओ और मजे से गुल्ली-डंडा खेलो. दादा की गाढ़ी कमाई के रूपये क्यों बरबाद करते हो?'

मैं यह लताड़ सुनकर आँसू बहाने लगता. जवाब ही क्या था. अपराध तो मैंने किया, लताड़ कौन सहे? भाई साहब उपदेश की कला में निपुण थे. ऐसी-ऐसी लगती बातें कहते, ऐसे-ऐसे सूक्ति-बाण चलाते कि मेरे जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो जाते और हिम्मत छूट जाती. इस तरह जान तोड़कर मेहनत करने कि शक्ति मैं अपने में न पाता था और उस निराशा में जरा देर के लिए मैं सोचने लगता- क्यों न घर चला जाऊँ. जो काम मेरे बूते के बाहर है, उसमें हाथ डालकर क्यों अपनी जिंदगी खराब करूँ. मुझे अपना मूर्ख रहना मंजूर था; लेकिन उतनी मेहनत ! मुझे तो चक्कर आ जाता था. लेकिन घंटे-दो घंटे बाद निराशा के बादल फट जाते और मैं इरादा करता कि आगे से खूब जी लगाकर पढ़ूँगा. चटपट एक टाइम-टेबिल बना डालता. बिना पहले से नक्शा बनाये, बिना कोई स्कीम तैयार किये काम कैसे शुरू करूँ? टाइम-टेबिल में, खेल-कूद की मद बिलकुल उड़ जाती. प्रात:काल उठना, छ: बजे मुँह-हाथ धो, नाश्ता कर पढ़ने बैठ जाना. छ: से आठ तक अंग्रेजी, आठ से नौ तक हिसाब, नौ से साढ़े नौ तक इतिहास, ‍फिर भोजन और स्कूल. साढ़े तीन बजे स्कूल से वापस होकर आधा घंटा आराम, चार से पाँच तक भूगोल, पाँच से छ: तक ग्रामर, आघा घंटा होस्टल के सामने टहलना, साढ़े छ: से सात तक अंग्रेजी कम्पोजीशन, फिर भोजन करके आठ से नौ तक अनुवाद, नौ से दस तक हिंदी, दस से ग्यारह तक विविध विषय, फिर विश्राम.

मगर टाइम-टेबिल बना लेना एक बात है, उस पर अमल करना दूसरी बात. पहले ही दिन से उसकी अवहेलना शुरू हो जाती. मैदान की वह सुखद हरियाली, हवा के वह हल्के-हल्के झोंके, फुटबाल की उछल-कूद, कबड्डी के वह दाँव-घात, बालीबाल की वह तेजी और फुरती मुझे अज्ञात और अनिवार्य रूप से खींच ले जाती और वहाँ जाते ही मैं सब कुछ भूल जाता. वह जानलेवा टाइम- टेबिल, वह आँखफोड़ पुस्तकें किसी की याद न रहती, और फिर भाई साहब को नसीहत और फजीहत का अवसर मिल जाता. मैं उनके साये से भागता, उनकी आँखों से दूर रहने कि चेष्टा करता. कमरे मे इस तरह दबे पाँव आता कि उन्हें खबर न हो. उनकी नजर मेरी ओर उठी और मेरे प्राण निकले. हमेशा सिर पर एक नंगी तलवार-सी लटकती मालूम होती. फिर भी जैसे मौत और विपत्ति के बीच में भी आदमी मोह और माया के बंधन में जकड़ा रहता है, मैं फटकार और घुडकियाँ खाकर भी खेल-कूद का तिरस्कार न कर सकता.

पूरी किताब फ्री में जगरनॉट ऐप पर पढ़ें. ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

(प्रेमचंद की कहानी का यह अंश प्रकाशक जगरनॉट बुक्स की अनुमति से प्रकाशित)

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Prayagraj Kumbh Mela 2025: जिस नाथ संप्रदाय से आते हैं CM योगी, महाकुंभ में कहां रहेगा वो, जानें
जिस नाथ संप्रदाय से आते हैं CM योगी, महाकुंभ में कहां रहेगा वो, जानें
संभल मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को सौंपी रिपोर्ट, माता प्रसाद पांडेय का आरोप- पुलिस ने ज्यादती की
संभल मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को सौंपी रिपोर्ट, माता प्रसाद पांडेय का आरोप- पुलिस ने ज्यादती की
Shaheen Bhatt with Mystery Man: आलिया भट्ट की बहन शाहीन हुईं मिस्ट्री मैन संग कोजी, यूजर्स बोले- क्या ये अयान मुखर्जी हैं?
आलिया भट्ट की बहन शाहीन हुईं मिस्ट्री मैन संग कोजी, यूजर्स बोले- क्या ये अयान मुखर्जी हैं?
HMPV Virus Update: अगर आप हो गए HMPV वायरस के शिकार तो क्या करना है? डॉक्टर्स ने बताया सब
अगर आप हो गए HMPV वायरस के शिकार तो क्या करना है? डॉक्टर्स ने बताया सब
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Gopal Italia ने भाषण देते वक्त खुद को बेल्ट से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | ABP NewsDelhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च | ABP NEWSभारत में HMPV वायरस! जानें टेस्ट कैसे होता है और इसके प्रमुख लक्षण! | HMPV | Health LiveDelhi Elections: दिल्ली चुनाव की तारीखों के एलान से पहले AAP ने की बैठक | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Prayagraj Kumbh Mela 2025: जिस नाथ संप्रदाय से आते हैं CM योगी, महाकुंभ में कहां रहेगा वो, जानें
जिस नाथ संप्रदाय से आते हैं CM योगी, महाकुंभ में कहां रहेगा वो, जानें
संभल मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को सौंपी रिपोर्ट, माता प्रसाद पांडेय का आरोप- पुलिस ने ज्यादती की
संभल मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को सौंपी रिपोर्ट, माता प्रसाद पांडेय का आरोप- पुलिस ने ज्यादती की
Shaheen Bhatt with Mystery Man: आलिया भट्ट की बहन शाहीन हुईं मिस्ट्री मैन संग कोजी, यूजर्स बोले- क्या ये अयान मुखर्जी हैं?
आलिया भट्ट की बहन शाहीन हुईं मिस्ट्री मैन संग कोजी, यूजर्स बोले- क्या ये अयान मुखर्जी हैं?
HMPV Virus Update: अगर आप हो गए HMPV वायरस के शिकार तो क्या करना है? डॉक्टर्स ने बताया सब
अगर आप हो गए HMPV वायरस के शिकार तो क्या करना है? डॉक्टर्स ने बताया सब
चैंपियंस ट्रॉफी में गरजेगा Yashasvi Jaiswal का बल्ला? रोहित शर्मा के साथ कर सकते हैं ओपनिंग; इंग्लैंड के खिलाफ भी मचाएंगे धमाल!
चैंपियंस ट्रॉफी में गरजेगा Yashasvi Jaiswal का बल्ला? रोहित शर्मा के साथ कर सकते हैं ओपनिंग
दिल्ली में फाइनल वोटर लिस्ट हो गई है जारी, क्या इसमें अभी भी जोड़ सकते हैं नाम?
दिल्ली में फाइनल वोटर लिस्ट हो गई है जारी, क्या इसमें अभी भी जोड़ सकते हैं नाम?
बर्ड फ्लू से अमेरिका में हुई पहली मौत, जानें पक्षियों से इंसानों में कैसे फैलती है ये बीमारी
बर्ड फ्लू से अमेरिका में हुई पहली मौत, जानें पक्षियों से इंसानों में कैसे फैलती है ये बीमारी
लाखों रुपये का होगा पहला पैकेज, नौकरी की नहीं कोई टेंशन- ये हैं आपके लिए बेस्ट AI कोर्स
लाखों रुपये का होगा पहला पैकेज, नौकरी की नहीं कोई टेंशन- ये हैं आपके लिए बेस्ट AI कोर्स
Embed widget