साल 2016 में 146 फीसदी बढ़ी रेनो की ग्रोथ
नई दिल्लीः ह्युंडई और टोयोटा की तरह फ्रेंच कार कंपनी रेनो के लिए भी साल 2016 काफी अच्छा रहा. साल 2016 में रेनो की ग्रोथ में 146 फीसदी का इज़ाफा हुआ. बीते साल कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,32,235 कारें बेचीं, जबकि साल 2015 में बिक्री का आंकड़ा 53,847 कारों का था.
बात करें दिसम्बर 2016 की तो इस महीने में भी रेनो को बिक्री के अच्छे आंकड़े मिले. कंपनी ने दिसंबर महीने में 11,244 कारें बेचीं, जबकि नवम्बर 2016 में यह आंकड़ा 10,292 कारों का था. यहां कंपनी ने 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.
रेनो की बिक्री और ग्रोथ में इस इज़ाफे का श्रेय क्विड हैचबैक और डस्टर एसयूवी को जाता है. रेनो ने क्विड को साल 2015 में लॉन्च किया था, तभी से यह कंपनी की हॉट सेलिंग कार बनी हुई है. क्विड की लोकप्रियता को भुनाने के लिए रेनो ने साल 2016 में इसे 1.0 लीटर के इंजन और ऑटोमैटिक वेरिएंट से लैस किया था. जहां तक बात है रेनो डस्टर की तो, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यही इकलौती कार है जो ऑल-व्हील-ड्राइव में आती है. डस्टर ने ही रेनो को भारतीय कार बाजार में अच्छी पहचान दिलाई थी.
भारतीय कार बाजार के शेयर में फिलहाल रेनो का हिस्सा 4.5 फीसदी शेयर का है, कंपनी की योजना हर साल यहां कम से कम एक नया मॉडल लॉन्च करने और जल्द से जल्द देश में अपना नेटवर्क बढ़ाने की है. संभावना है कि रेनो इस साल यहां नई एसयूवी कैप्चर लॉन्च करेगी. रेनो ने कैप्चर एसयूवी को ब्राजील में साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 के दौरान पेश किया था. यह रेनो डस्टर के प्लेटफार्म पर बनी है. संभावना है कि इसमें डस्टर वाला 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा. अटकलें हैं कि इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है.