Republic Day 2021: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी के साथ-साथ कई नेताओं ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी. गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड में देश की सेना की ताकत की झलक देखने को मिलती है. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान को भी परेड में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टी-90 टैंकों और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी प्रदर्शन का हिस्सा होंगे. पल पल की अपडेट्स जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ...
LIVE
Background
Republic Day 2021 LIVE Updates: देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ था इसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस पर होने पर परेड में देश की सेना की ताकत की झलक देखने को मिलेगी. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान को भी परेड में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टी-90 टैंकों और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी प्रदर्शन का हिस्सा होंगे.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!'' पीएम मोदी के अलावा कई और नेताओं ने 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं दी है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी देशवासियों को बधाई दी है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है, ''गण अपने खुशहाल हों, तंत्र रहे आबाद। देख तिरंगा जग कहे, भारत जिंदाबाद।। #शुभ_गणतंत्र.''
32 झांकियां निकाली जाएगी इस बार
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आएगी.
गणतंत्र दिवस परेड पर इस साल नौसेना अपने पोत आईएनएस विक्रांत और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौसैन्य अभियान की झांकी पेश करेगी. भारतीय वायु सेना हल्के लड़ाकू विमान तेजस और देश में विकसित टैंक रोधी निर्देश मिसाइल ध्रुवास्त्र पर प्रस्तुति पेश करेगी. राफेल समेत वायु सेना के 38 विमान और भारतीय थल सेना के चार विमान मंगलवार को उड़ान में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ेंः-