ऊधमसिंह नगर. कोरोना संक्रमण काल एक तरफ मुसीबत बनकर खड़ा हुआ है, वहीं इस बीच राहत की बात है कि ऊधमसिंह नगर जिले में सड़क हादसों में कमी आई है. जिले में 70 दिनों में ना के बराबर सड़क हादसे हुए हैं. 23 मार्च 2019 से 30 मई यानी 70 दिनों में जिले में जहां 73 सड़क हादसों में 50 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, वहीं 23 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक जिले में 21 सड़क हादसे हुए हैं, इनमें 15 लोगों की मौत हुई है और 14 लोग घायल हुए.


कोरोना संक्रमण ने भले ही पुलिस महकमे के साथ-साथ तमाम विभागों की नींद उड़ा रखी हो लेकिन लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में सड़क हादसों की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला जिला ऊधम सिंह नगर में इस दौरान ना के बराबर सड़क हादसे हुए हैं. हांलांकि जैसे जैसे लॉक डाउन में छूट दी गयी, वैसे वैसे सड़क हादसों में इजाफा होने लगा. वैश्विक महामारी के चलते देश को 25 मार्च से लॉक डाउन किया गया था. जबकि प्रदेश के सभी जिलों को राज्य सरकार द्वारा 23 मार्च से लॉक डाउन कर दिया था. वर्ष 2020 में 23 मार्च से 31 मई तक जिले में 21 सड़क हादसे हुए हैं, जबकि सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हुई है और 14 लोग घायल हुए हैं. इससे पहले 23 मार्च 2019 से 31 मई, 2019 के आकड़ों में नजर दौड़ाई जाए तो 70 दिनों में जिले में 73 सड़क हादसे हुए, जिसमे से 50 लोगों को इस सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई जबकि 54 लोग सड़क हादसों में घायल हुए.


2019 और 2020 की तुलना में ये आंकड़े महीने वार इस प्रकार रहे..


महीनेवार आंकड़े सड़क हादसे मृतक घायल


23 मार्च 2019
से 31 मार्च 2019, 10, 10, 4,


23 मार्च 2020
से 31 मार्च 2020, 3, 2, 2,


1 अप्रैल 2019
से 30 अप्रैल 2019, 32, 19, 28,


1 अप्रैल 2020
से 30 अप्रैल 2020, 2, -, 2,


1 मई 2019 से
31 मई 2019, 31, 21, 22,


1 अप्रैल 2020
से 30 अप्रैल 2020, 16, 13, 10,


वहीं एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में सड़क हादसे कम हुए हैं. धीरे धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है. अब सड़क हादसों में भी इजाफा होने की आशंकाएं बढ़ गयी है. आगे भी जिले में सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमा मुस्तेद है. इसके लिए जिले के तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. सभी थानों के अधिकारियों को चालान की कार्रवाई तेज करने और रात में अधिकारियों की रेन्डेमली चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है.