Ukraine Crisis: रूस ने न गोली चलाई न सैनिक भेजे, फिर भी यूक्रेन में मच गई अफरातफरी
Russia vs Ukraine : रूस और यूक्रेन के बीच काफी दिनों से चल रहा तनाव मंगलवार को अचानक बढ़ गया. अचानक यूक्रेन में अफरातफरी मच गई, जबकि रूस ने अभी कोई हमला नहीं किया है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.
Russia vs Ukraine : रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच काफी दिनों से तनाव चल रहा है. दोनों के बीच युद्ध के हालात भी बने हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि रूस आज यूक्रेन पर हमला कर सकता है. अमेरिका की रिपोर्ट ही नहीं, खुद यूक्रेन भी इसे लेकर आशंका जता चुका है. तनाव की स्थिति बेशक लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन रूस ने अभी तक न कोई हमला किया है और न ही रूस का कोई सैनिक यूक्रेन में दाखिल हुआ है. इसके बावजूद वहां अफरातफरी मची हुई है. इसके पीछे रूस का ही हाथ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है यूक्रेन में जो इतनी अफरातफरी मची हुई है.
रूस पर लगाया आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यूक्रेन रूस के सैन्य अटैक को लेकर आशंकित ही था कि इस बीच वहां एक बड़ा साइबर अटैक हो गया. चर्चा है कि यहां की सरकारी एजेंसियों और बड़े बैंकों पर यह साइबर अटैक किया गया है. इस अटैक की वजह से करीब 10 वेबसाइट्स तो ऑपरेट भी नहीं हो पा रही हैं. यूक्रेन सरकार का कहना है कि इस साइबर अटैक के पीछे रूस शामिल हो सकता है. क्योंकि वह सीधा हमला नहीं कर पा रहा है तो उसने अब यह तरीका अपनाया है.
कई मंत्रालय और बैंक की वेबसाइट ठप
इस हमले में रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और कई बड़े बैंकों की वेबसाइट ठप हो गईं हैं. जानकारी के मुताबिक कई प्राइवेट बैंकों के ऐप बंद हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह का साइबर अटैक यूक्रेन पर हो चुका है. तब जनवरी में करीब 70 वेबसाइट्स पर अटैक हुआ था और उन्होंने काम करना बंद कर दिया था.
पीछे हट सकता है रूस
वहीं इन सबके बीच मंगलवार को रूस इस तनाव के बीच नरम दिखा. उसका दावा था कि वह यूक्रेन पर हमले के विचार को बदल सकता है और सेना वापस बुला सकता है. हालांकि अमेरिका ने इस पर भरोसा करने से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें
Ukraine Crisis: क्या टल सकता है संकट? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया बड़ा बयान