यूक्रेन: युद्ध की भयानक लपटों के बीच बीमार पति के लिए जूझती पत्नी..., ओलेक्सेंद्रा तुम महान हो
भारत में पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती हैं. यूक्रेन में भी एक पत्नी मिसाइल हमलों से तबाह हो चुके घर में बीमार पति के लिए हालात से जूझ रही है.
भारत में करवाचौथ के दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. ऐसा त्योहार शायद ही किसी और देश में मनाया जाता हो. लेकिन भारत से हजारों किलोमीटर दूर युद्ध की त्रासदी झेल रहे यूक्रेन में एक छोटे से घर में 67 साल की ओलेक्सेंद्रा भी अपने पति मयकोला की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात-तपस्या कर रही हैं.
66 साल के मयकोला फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे हैं. वो बिस्तर पर लेटे हैं. मिसाइलों की हमले से उनका घर तबाह हो चुका है. छत टूट गई है और उससे पानी टपक रहा है. बिस्तर तक पानी न पहुंचे इसलिए ओलेक्सेंद्रा ने बगल में बाल्टी रख दी है.
घर में खाने-पीने की चीजें खत्म हो गई हैं. बाहर अंगूर के पौधे लगे हैं उन्हीं का सहारा है. ये दोनों पति-पत्नी डोंटस्क के जिस इलाके में इस समय हैं वह युद्ध का अग्रिम मोर्चा है. रूसी सेनाओं ने इस पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है.
यहां पर अब एक-दूसरे की मदद करने वाला कोई नहीं है. इसी हफ्ते रूस ने यूक्रेन के पावर प्लांटों पर मिसाइल हमला किया है. लेकिन रूसी हमले के बर्बरता का शिकार वो लोग सबसे ज्यादा हुए हैं जिनके घर सीमा पर हैं.
यहां पर बीते एक महीने से बिजली-पानी नहीं है. यूक्रेन की सेना रूसी सैनिकों को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है लेकिन इस इलाके में मौजूद लोग मई से ही इन हालात का सामना रहे हैं.
ये तस्वीर ओलेक्सेंद्रा के किचन की है. जहां पर सिर्फ खाली बर्तन हैं. खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति की रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक रूस के हमले के बाद से अब तक 6,221 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जिनमें 396 बच्चे शामिल हैं. वहीं 9,371 लोगों के घायल होने की खबर है.
हालांकि रिपोर्ट में इस बात से इनकार भी नहीं किया गया है कि ये आंकड़े वास्तव में इससे बहुत ज्यादा भी हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 24 फरवरी को ये युद्ध शुरू हुआ था और मार्च में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. ये संख्या 3 हजार से ज्यादा है. वहीं दोनों ओर से कितने सैनिकों की मौत हुई इस पर संयुक्त राष्ट्र की इस समिति ने दोनों ओर की सरकारों के आंकड़ों को मानने से इनकार कर दिया है.
अक्टूबर को आई ये तस्वीर डोनेटस्क की है. इसमें फोरेंसिक की टीम 55 यूक्रेनी सैनिकों के शवों को एक की कब्र में दफना रहे हैं.
ये डोनेटस्क राज्य के शहर बखमट की है. ये शहर वाइन और नमक बनाने के लिए मशहूर है. लेकिन रूस के हमले में अब ये तबाह हो चुका है. टूटे हुए ब्रिज पर एक शख्स पीने के लिए पानी की तलाश कर रहा है.
तस्वीर डोनेटक्स के लेमेन शहर की है. जहां मारे गए नागरिकों को दफनाने के लिए सामूहिक कब्र बनाई गई है.
यूक्रेन के शहर लीव में बिजली नहीं है. शहर की रौनक चली गई है. ये तस्वीर एक कैफे की जहां मोमबत्ती जलाकर काम चलाया जा रहा है. इस शहर पर रूस ने 3 मिसाइल हमले करके सब कुछ तबाह कर दिया है.