नई दिल्ली: गुड़गांव के रायन इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर ली और इस हत्या की जांच अपने हाथ में ले ली. सीबीआई आज गुरुग्राम के रायन स्कूल के घटनास्थल का मौका-मुआयना कर सकती है. साथ ही कुछ लोगों के बयान भी दर्ज कर सकती है. सीबीआई की एक टीम आज ही गुरुग्राम पुलिस से मामले से संबंधित सभी दस्तावेज इकट्ठे करेगी.


बता दें कि कल ही प्रद्युम्न के पिता ने धमकी दी थी कि एजेंसी ने यदि कल तक जांच शुरू नहीं की तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.


जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि एजेंसी ने केंद्र सरकार से एक अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली. प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरूग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की.


उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई ने उपरोक्त मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है जो गु्रूग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, हथियार कानून की धारा 25, पोक्सो कानून की धारा 12 और किशोर न्याय कानून की धारा 75 जिसे भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के साथ पढ़ा जाए, के तहत दर्ज किया गया था.’’ सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने देर शाम गुरूग्राम पुलिस आयुक्त के कार्यालय का दौरा भी किया.



दूसरी कक्षा का छात्र प्रद्युम्न आठ सितंबर को स्कूल परिसर में मृत पाया गया था. इस मामले में उसी दिन स्कूल के एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था.


आज स्कूल में पैरेंट-टीचर मीटिंग


इसके साथ ही स्कूल में आज पैरेंट-टीचर मीटिंग(पीटीएम) आयोजित भी की गई है. सुबह 8 बजे शुरु होने वाली इस मीटिंग में गुरुग्राम के जिला उपायुक्त(डीसी) विनय प्रताप भी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस मीटिंग में पैरेन्ट्स के सवालों का जवाब दिया जाएगा.


घटना के बाद अब स्कूल का मैनेजमेंट अगले तीन महीनों के लिए राज्य सरकार के पास है. हत्या के बाद से ही स्कूल बंद है. 18 सितंबर को एक दिन के लिए स्कूल खुला था. स्कूल अब 25 सितंबर को खुलेगा.