कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी आनेवाली है, मगर ये पहले के मुकाबले ज्यादा गंभीर हो सकती है. इस सप्ताह के अंत तक एक दिन में करीब 3 हजार मामले देखने को मिल सकते हैं. लुधियाना के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के रिसर्च में गणितीय गणना के आधार पर अनुमान लगाया गया है.
कोरोना वायरस का दूसरा उछाल ज्यादा हो सकता है गंभीर
रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि राज्य को इस सप्ताह के बाद और अप्रैल के पहले सप्ताह से एक बार फिर संक्रमण के मामलों में उछाल देखना पड़ सकता है. कोविड-19 के राज्य नोडल ऑफिसर डॉक्टर राजेश भास्कर कहते हैं कि उसके बाद संक्रमण के मामले सपाट होना शुरू होंगे. लेकिन रोजाना के मामलों में गिरावट के शुरू होने की फौरन भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.
राज्य में कोविड-19 महामारी का पहला उछाल पिछले साल 17 सितंबर में आया था. उस वक्त 2 हजार 896 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. 2 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 106 मौत का आंकड़ा था. आज कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 2 हजार 669 दर्ज की गई, हालांकि, मौत की दर थोड़ा तीन से कम पर आ गया. पंजाब की मुख्य सचिव विनि महाजन ने ट्रिब्यून अखबार को बताया कि इसलिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल मजबूत करने की जरूरत है.
प्रोटोकॉल और नियम पालन से बाहर निकलने की उम्मीद
लोगों का आह्वान किया जाता कि है सभी प्रोटोकॉल पालन करने को सुनिश्चित बनाएं. महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए रणनीति प्रबंधन के मुद्दे पर मुख्य सचिव ने बताया कि सरकार का फोकस लोगों की जिंदगी और जीविका बचाने पर है. उनसे लॉकडाउन की संभावना पर सवाल पूछा गया, तब मुख्य सचिव ने कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को रोकना पड़े. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, "लोगों के सहयोग और नियमों के पालन से हम भयानक स्थिति से बाहर निकल आएंगे."
बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज भंडारण कंटेनर में गिरे पांच बच्चे, दम घुटने से सभी की मौत
मौसम का हाल: दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान, पहाड़ी राज्यों में हो सकती है बर्फबारी