Agnipath Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. तीनों सेना प्रमुख पीएम मोदी से मिलकर उन्हें अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के माध्यम से होने वाली सैन्य भर्तियों के बारे में जानकारी देंगे. सरकारी सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इस बात की जानकारी दी.
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के बारे में पिछले सप्ताह घोषणा की गई थी और विरोध के बाद, केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में नई भर्ती योजना के आसपास की आशंकाओं को दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई समर्थन उपायों की घोषणा की है.
14 जून को तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का अनावरण किया था. इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा था कि यह एक परिवर्तनकारी पहल है जो सशस्त्र बलों को एक नई प्रोफाइल प्रदान करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी थी. इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा और ये भर्ती चार साल के लिए होगी. कुल उम्मीदवारों में से 25 फीसदी की नियुक्ति चार साल बाद स्थायी तौर पर की जाएगी.
इशारों में बोले पीएम मोदी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज कहा कि "सुधार का मार्ग ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्प की ओर ले जा सकता है. सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन समय गुजरने के साथ फायदेमंद होंगे. उन्होंने अग्निपथ योजना का नाम लिए बगैर लिए कहा, ''शुरू में कुछ फैसले अप्रिय लगते हैं, लेकिन बाद में देश उन फैसलों का लाभ अनुभव करता है, ये फैसले राष्ट्र के निर्माण में मदद करते हैं.''
देश की सेवा करने का ये अनूठा अवसर
सरकार (Government) ने आगे बताया, युवाओं (Youth) के लिए देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण (nation building) में योगदान करने का एक अनूठा अवसर है. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) देशभक्त (Patriot) और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है. सरकार ने कहा कि यह योजना एक आकर्षक वित्तीय पैकेज प्रदान करती है, सशस्त्र बलों को एक बेहतरीन प्रोफाइल प्रदान करेगी और अग्निवीरों को सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षित करने और उनके कौशल और योग्यता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ेंः
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका