मुंबई: आज सुबह अजित पवार ने बीजेपी को समर्थन देकर राज्य में सरकार तो बना ली लेकिन शाम होते होते तस्वीर बदलने लगी. दावा किया जा रहा है कि आज सुबह अजित पवार जब डिप्टी सीएम की शपथ ले रहे थो तो उनके साथ वहां एनसीपी के 11 विधायक मौजूद थे. खबर लिखे जाने तक शरद पवार की तरफ से बुलाई गई बैठक में उनमें से आठ विधायक शरीक होने पहुंच गए. कुल 48 विधायक मीटिंग में पहुंच चुके थे. एनसीपी के पास कुल 54 विधायक हैं. सबसे बड़ी बात ये कि खुद धनंजय मुंडे भी शरद पवार की बैठक में पहुंचे. ये अहम इसलिए है कि ऐसा कहा जा रहा था कि धनंजय मुंडे, अजित पवार के खेमे के हैं.


ये विधायक वापस लौटे

सुनील शेलके, संदीप क्षीरसागर, राजेंद्र शिंगणे, सुनील भुसारा, माणिकराव कोकाटे, दिलीप बनकर, सुनील टिंगल और धनंजय मुंडे वापस लौट गए हैं.

कांग्रेस ने शरद पवार को क्लीनचिट दी, सोनिया गांधी को उनपर भरोसा- सूत्र

यह भी देखें