जूनियर शिंदे ने कहा- महाराष्ट्र के लोग सब कुछ नोटिस कर रहे हैं और "उचित जवाब" देंगे.
शिवसेना सांसद संजय राउत को बड़ा झटका लगा है. सांसद को आज ED ने समन भेजा है और कल पेश होने को कहा है.
Maharshtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को बड़ा झटका लगा है. सांसद को आज प्रवर्तन निदेशालय ( ED)ने समन भेजा है और कल पेश होने को कहा है. इस सियासी उठापटक के बीच संजय राउत पर राज्य के मंत्री और बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने तंज कसा है. उन्होंने मराठी में कहा, "संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ( ED)के समन पर मेरी शुभकामनाएं," जूनियर शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोग सब कुछ नोटिस कर रहे हैं और "उचित जवाब" देंगे. उन्होंने कहा कि सभी बागी विधायक आज बैठक कर फैसला लेंगे और फिर देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है.
अयोग्ता वाले मामले में फंसा है पेंच
उन्होंने आगे कहा कि अयोग्यता वाले मामले पर विद्रोही गुट अदालती लड़ाई जीत जाएंगे. आपको बताते चले कि एकनाथ शिंदे ने उन्हें और 15 अन्य बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के शिवसेना के कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने को भी चुनौती दी है. शिंदे गुट ने ज़ीरवाल को अयोग्यता याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग की है, जो पिछले सप्ताह शिवसेना द्वारा दायर की गई थी, जब तक कि उनके निष्कासन का मामला तय नहीं हो जाता.
क्या है मामला
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ( ED)ने अप्रैल में शिवसेना नेता की अलीबाग की जमीन और दादर का फ्लैट कुर्क करने का नोटिस दिया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि गोरेगांव में पतरा चॉल पुनर्वसन प्रोजेक्ट में बिल्डर ने अनियमितता कर तकरीबन 1,039 करोड़ कमाए और उसी पैसे में से 55 लाख रुपये गुरु आशीष कंपनी के एक डायरेक्टर प्रवीण राउत ने संजय राउत की पत्नी को दिए, जिससे संपत्ति खरीदी गई.
अब इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है. इस पर राउत ने तब कहा था, "मैं वह नहीं हूं जो डर जाऊंगा. मेरी संपत्ति जब्त करो, मुझे गोली मारो, या मुझे जेल भेज दो, संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी और एक शिव सैनिक हैं"