Patna-Delhi SpiceJet Flight: स्पाइसजेट बोला-हमें अपने पायलटों पर गर्व, यात्रियों से की ये अपील
स्पाइसजेट के सभी पायलटों को इस प्रकार की मुसीबत से निपटने में महारथ हासिल है. ऐसे हालात से निपटने के लिए हमारे पायलटों को हर प्रकार की ट्रैनिंग दी गई है.
SpiceJet Flight Fire: बिहार के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया. लेकिन पायलट (Pilot) की समझदारी से विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस घटना के एक दिन बाद अब स्पाइसजेट के चीफ ऑफ फ्लाइट ऑपरेशन ने फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों का उस मुश्किल घड़ी में उनके पायलट पर विश्वास बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने फ्लाइट के पायलट की भी प्रशंसा की है.
स्पाइसजेट पायलटों (SpiceJet Pilots) का नेतृत्व करने वाले गुरुचरण अरोड़ा ने एएनआई से बातचीत में कहा कि, मैं सभी यात्रियों से अपील करता हूं कि वे स्पाइसजेट के पायलटों पर विश्वास करें. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट में कार्यरत सभी पायलट पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं. जिस प्रकार से हमारे पायलट ने पटना में हालात पर काबू पाया वो सराहनीय है, यह हमारे लिए गर्व की बात है.
कैप्टन अरोड़ा ने कहा कि, स्पाइसजेट के सभी पायलटों इस प्रकार की मुसीबत से निपटने में महारथ हासिल है. ऐसे हालात से निपटने के लिए हमारे पायलटों के हर प्रकार की ट्रैनिंग दी गई है. सभी यात्रियों को इन पायलटों पर गर्व होना चाहिए. गौरतलब है कि स्पाइसजेट का बोइंग 737 विमान ने रविवार को पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. जिसमें 187 यात्री सवार थे. लेकिन फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही फ्लाइट के एक इंजन में आग लगने के बाद इसकी पुन पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. एयरलाइन कंपनी के मुताबिक, फ्लाइट के पक्षी से टकराने के कारण इसके एक इंजन में आग लगी थी.
पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
स्पाइसजेट ने इस घटना के बाद पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए पायलट मोनिका खन्ना और इसके फर्स्ट ऑफिसर बलप्रीत सिंह भाटिया की तारीफ की है. स्पाइसजेट ने कहा कि, उस मुश्किल हालात में फ्लाइट की पायलट मोनिका खन्ना और फर्स्ट ऑफिसर बलप्रीत सिंह भाटिया ने काफी सूझबूझ से काम लिया. वे फ्लाइट को नियंत्रित करने के दौरान पूरी तरह से शांत थे. जिस समय प्लेन पटना एयरपोर्ट पर उतरा इसका केवल एक ही इंजन काम कर रहा था. इस घटना के बाद इंजीनियरर्स ने एयरक्राफ्ट की जांच की. जांच में पक्षी के टकराने से विमान के पंखे की ब्लेड और इंजन को नुकसान होने के बात सामने आई है. डीजीसीए इसकी आगे की जांच करेगी. कैप्टन अरोड़ा ने कहा कि वे एक अनुभवी अधिकारी हैं और हमे उनपर गर्व है. दोनों पायलटों ने डीजीसीए और स्पाइसजेट की शुरुआती जांच में भाग लिया. हांलाकि, कंपनी नियमों के दौरान दोनों ही पायलटों को कुछ समय के लिए फ्लाइट की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बता दें कि फ्लाइट के लेफ्ट विंग में आग लगने के बाद पटना एयरफोर्स स्टेशन पर इसकी एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पटना के डीएम चंद्रशेखऱ सिंह ने बताया कि, फ्लाइट के लेफ्ट विंग में आग लगी देखी गई. जिसके बाद तुरंत इसकी आपाताकालीन लैंडिंग कराई गई. आग लगने से फ्लाइट के विंग के दो ब्लेड मुड़ गए थे. फुलवारी शरीफ के लोगों ने फ्लाइट के विंग में आग लगी दिखने के बाद तुरंत एयरपोर्ट प्रशासन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में ऐसा लगा कि किसी टेक्नीकल गड़बड़ी के चलते विमान में आग लगी होगी. जिसके बाद इंजीनियर्स की एक टीम ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए इसकी जांच की.
इसे भी पढ़ेंः-