News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट गेम्स
X

पुलिस कांस्टेबल मर्डर केस: बढ़ सकती हैं योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें, 4 जुलाई से सुनवाई शुरू

इस मामले में जांच एजेंसी सीबीसीआईडी द्वारा लगाई गई फाइनल रिपोर्ट और निचली अदालतों द्वारा उसे मंजूर किए जाने के फैसले के खिलाफ दाखिल अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए आज फौरी तौर पर मंजूर कर लिया है. अदालत इस मामले में चार जुलाई से सुनवाई शुरू करेगी.

Share:

इलाहाबाद : यूपी के महाराजगंज जिले में साल 1999 में पुलिस कांस्टेबल की हत्या और बलवा के मामले में नामजद आरोपी रहे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. इस मामले में जांच एजेंसी सीबीसीआईडी द्वारा लगाई गई फाइनल रिपोर्ट और निचली अदालतों द्वारा उसे मंजूर किए जाने के फैसले के खिलाफ दाखिल अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए आज फौरी तौर पर मंजूर कर लिया है. अदालत इस मामले में चार जुलाई से सुनवाई शुरू करेगी.

कांग्रेसी नेता तलत अज़ीज़ ने दाखिल की थी अर्जी यह अर्जी महाराजगंज की कांग्रेस नेता तलत अज़ीज़ द्वारा दाखिल की गई है. फायरिंग में मौत के घाट उतारा गया पुलिस कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव तलत अजीज का ही सरकारी गनर था. तलत अज़ीज़ उस वक्त समाजवादी पार्टी में थीं. तलत अज़ीज़ द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में तत्कालीन बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को नामजद किया गया था. इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किये गए केस में भी योगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. तलत अजीज उस वक्त समाजवादी पार्टी में थीं.

10 फरवरी साल 1999 में महाराजगंज जिले के पंचरुखिया इलाके में हुई थी घटना यह घटना 10 फरवरी साल 1999 को महाराजगंज जिले के पंचरुखिया इलाके के भिटौली कसबे की है. कसबे की एक ज़मीन को लेकर दो सम्प्रदाय के लोगों के बीच बवाल हुआ था. एक वर्ग के लोग विवादित ज़मीन को कब्रिस्तान बता रहे थे, जबकि दूसरे वर्ग के लोग तालाब. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग और जमकर पथराव किया गया था. फायरिंग के दौरान गोली लगने से तत्कालीन सपा नेता तलत अजीज के सरकारी गनर सत्य प्रकाश यादव की मौत हो गई, जबकि कई लोग ज़ख़्मी हुए थे. इस मामले में कोतवाली थाने में तीन एफआईआर दर्ज हुई थी. तलत अजीज द्वारा दर्ज एफआईआर में गोरखपुर के तत्कालीन बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ और कुछ अन्य लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने भी अपनी एफआईआर में योगी के खिलाफ केस दर्ज किया था.योगी आदित्यनाथ द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में तलत अजीज और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. योगी की तहरीर में कहा गया था कि तलत अजीज ने उनकी हत्या के इरादे से फायरिंग कराई थी.

घटना के वक्त यूपी में कल्याण सिंह सरकार थी

घटना के वक्त यूपी में कल्याण सिंह सरकार थी. सियासी गलियारों में मामला गूंजने के बाद कल्याण सिंह सरकार ने तीनों मुकदमों की जांच सीबीसीआईडी को ट्रांसफर कर दी थी. जांच एजेंसी सीबीसीआईडी ने तकरीबन सोलह महीने में जांच पूरी करने के बाद 27 जून साल 2000 को तीनों मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. सीबीसीआईडी की तरफ से दाखिल फाइनल रिपोर्ट में कहा गया कि हजारों की भीड़ के बीच फायरिंग करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में किसी को भी आरोपी बनाकर उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना ठीक नहीं है. लम्बी सुनवाई के बाद निचली अदालत ने तीनों मुकदमों में लगी फाइनल रिपोर्ट को मंजूर कर लिया और मुकदमा ख़त्म करने की मंजूरी दे दी. कुछ सालों बाद तलत अजीज कांग्रेस में शामिल हो गईं और विधानसभा का चुनाव भी लड़ा. तलत अजीज ने निचली अदालत द्वारा मंजूर की गई फाइनल रिपोर्ट को साल 2006 में महराजगंज की सीजेएम कोर्ट में चुनौती दी. तकरीबन बारह साल चले मुक़दमे के बाद सीजेएम कोर्ट ने इसी साल तेरह मार्च को तलत अजीज की अर्जी को ख़ारिज कर दिया और निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगा दी.

चार जुलाई से शुरू होगी सुनवाई

तलत अजीज ने सीजेएम कोर्ट के इसी फैसले को अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह की बेंच में हुई. अदालत ने अर्जी को सुनवाई के लिए फौरी तौर पर मंजूर करते हुए चार जुलाई की तारीख तय की है. अर्जी में सीबीसीआईडी जांच पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि उसने तत्कालीन बीजेपी सांसद को बचाने के लिए लीपापोती की. हत्या जैसे गंभीर मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं दी जा सकती. इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए और सीजेएम कोर्ट के आदेश को रद्द कर आरोपी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. हाईकोर्ट में यूपी सरकार के अपर शासकीय अधिवक्ता आशुतोष कुमार संड के मुताबिक़ अदालत इस मामले में चार जुलाई से सुनवाई करेगी.

Published at : 01 Jun 2018 04:06 PM (IST) Tags: UP CM Yogi Adityanath BJP ABP News
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह भी पढ़ें

Delhi News: ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप से मुनाफे के चक्कर में गंवाए 6 करोड़, ठगों ने डॉक्टर को भी बनाया निशाना

Delhi News: ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप से मुनाफे के चक्कर में गंवाए 6 करोड़, ठगों ने डॉक्टर को भी बनाया निशाना

रेवाड़ी में भगवंत मान ने किया रोड शो, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

रेवाड़ी में भगवंत मान ने किया रोड शो, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

'ये मेरे जीवन की बड़ी गलती थी कि...', हरियाणा चुनाव में दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

'ये मेरे जीवन की बड़ी गलती थी कि...', हरियाणा चुनाव में दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

हाईकोर्ट ने दिया मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट इलेक्शन करवाने का आदेश, इस दिन होगा चुनाव

हाईकोर्ट ने दिया मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट इलेक्शन करवाने का आदेश, इस दिन होगा चुनाव

'ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा राजस्थान', लघु उद्योग भारती के सम्मेलन में बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी

'ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा राजस्थान', लघु उद्योग भारती के सम्मेलन में बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी

टॉप स्टोरीज

'अगर ये सच है तो फिर...', तिरुपति लड्डू विवाद पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

'अगर ये सच है तो फिर...', तिरुपति लड्डू विवाद पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

पेरिस कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर के रिएक्शन ने जीत लिया दिल

पेरिस कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर के रिएक्शन ने जीत लिया दिल

IN Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस संग घर बसाना चाहते थे ये क्रिकेटर्स, लेकिन पूरी नहीं हो सकी मोहब्बत की 'कहानी'

IN Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस संग घर बसाना चाहते थे ये क्रिकेटर्स, लेकिन पूरी नहीं हो सकी मोहब्बत की 'कहानी'

Tirupati Laddu: सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले रहें सावधान, अमूल इंडिया ने दर्ज कराई एफआईआर

Tirupati Laddu: सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले रहें सावधान, अमूल इंडिया ने दर्ज कराई एफआईआर