लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कल शाम आए आंधी-पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. तेज हवा चलने से सूबे के ज्यादातर मण्डलों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी.आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हुई. इस दौरान बलरामपुर में सबसे ज्यादा सात सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा बिसवां, काकरधारीघाट और शारदानगर में दो-दो सेंटीमीटर, गोण्डा, कतर्नियाघाट, भिनगा, निघासन, सिधौली और पूरनपुर में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.


तापमान में हुई गिरावट
तेज हवा चलने और बारिश होने से प्रदेश के विभिन्न मण्डलों में तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया. पिछले 24 घंटे के दौरान इलाहाबाद मण्डल में दिन के तापमान में खासी गिरावट हुई. फैजाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और मुरादाबाद में यह सामान्य से कम रहा.


44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा फर्रुखाबाद
इस अवधि में फर्रुखाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, वाराणसी और फैजाबाद मण्डलों में रात के तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई.


अगले 24 घंटे में भी आंधी-पानी की संभावना


अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर आंधी-पानी की संभावना है. सीतापुर, गोण्डा, फैजाबाद, वाराणसी समेत कई पूर्वी हिस्सों,बरेली, मुरादाबाद,रामपुर सहित कई पश्चिमी भाग में तेज आंधी आने के आसार हैं.