झांसी: चोरी और सीनाजोरी की कहावत तो आपने सुनी होगी. ऐसा ही कुछ झांसी में देखने को मिला. दरअसल हाल ही में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें सिर्फ 20 फीसदी छात्र ही सफल हो पाए. छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए चौराहे पर जाम लगा दिया.जाम लगाने वालों में छात्राएं भी शामिल थीं. इससे शहर के यातायात ठप हो गया.



यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी


इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हालांकि प्रशासन ने आश्वासन देते हुए जाम को खुलवा दिया. आरोप यह भी है कि शिक्षकों द्वारा उन्हें जबरन फेल किया गया है. जिसमें करीब 80 प्रतिशत छात्र प्रभावित हुए हैं. छात्रों ने पहले तो यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर धरना किया. इसके बाद चौराहे पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. कुछ छात्रों ने कलेक्टरेट में भी प्रदर्शन किया. छात्रों ने डीएम को ज्ञापन देकर कॉपी दोबारा चेक कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.



छात्रों ने लगाए हैं ये आरोप
इस मामले पर अतिरिक्त सिटि मैजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षा हुई है जिसमें बीए के छात्रों का कहना है परीक्षा के दौरान कुछ विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाया गया है जबकि वह कॉलेज आए थे. इसके अलावा कुछ छात्र पास है लेकिन उनकी मार्कशीट में उन्हें फेल दिखाया गया है. इसमें वीसी से बात करके समस्या का निदान किया जाएगा.


रजिस्ट्रार का कहना है
रजिस्ट्रार सीबी तिवारी ने बताया कि पिछली साल यूनिवर्सिटी का रिजल्ट 60 फीसदी रहा था. लेकिन इस साल 20 फीसदी रहा.