लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 46वें जन्मदिन पर गोरखपुर के योगी समर्थकों में खुशी दिखाई दे रही है. व्यापारियों के साथ बीजेपी के पदाधिकारियों और आम नागरिकों ने भी उत्साह के साथ उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भगवा केक काटकर खुशियां मनाईं. वहीं व्यापारियों ने 46 किलो का लड्डू प्रसाद के तौर पर उनकी तस्वीर पर चढ़ाकर उनके दीर्घायु की कामना की. इस अवसर पर भगवा रंग के गुब्बारे सजाए गए और लंगर में गरीबों और आम नागरिकों को प्रसाद भी वितरण किया गया.
व्यापारियों ने बनवाया 46 किलो का लड्डू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल यानी 5 जून को 46 वां जन्मदिन है. उनका जन्म वर्ष 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था. हालांकि योगी होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं. लेकिन, इस बार उनके समर्थकों ने उनके जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आज गोरखपुर में रेती चौराहे पर व्यापारियों ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें योगी आदित्यनाथ के 46वें जन्मदिन पर 46 किलो का लड्डू बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तस्वीर पर चढ़ाया गया.
भगवा रंग के गुब्बारों से सजाया गया रेती चौक
इसके बाद व्यापारियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया. वहीं व्यापारियों ने इस अवसर पर पूरे चौराहे को भगवा रंग के गुब्बारों से सजाया गया. इस कार्यक्रम में भगवा केक भी काटा गया. इस दौरान गरीबों के साथ आम नागरिकों के लिए शर्बत और लंगर की व्यवस्था भी की गई थी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े पदाधिकारी और व्यापारी शामिल हुए. ढोल नगाड़ों के बीच योगी समर्थकों ने उनकी तस्वीर को तिलक लगाया और 46 किलो के लड्डू को जनता के बीच में बांटा गया.
सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लंबी उम्र की कामना
सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लंबी उम्र की कामना की और उनके कार्य कुशलता की सराहना करते हुए भविष्य में भी उनको और आगे जाने की मंगल कामना की. व्यापारी नेता रवि चौरसिया ने बताया कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 46 वां जन्मदिन है. जिस के उपलक्ष में हम 46 किलो का लड्डू पूज्य महाराज जी के तस्वीर को भेंट करना चाहते हैं. उसी उपलक्ष में हम सहभोज गरीबों को खाना खिलाने का काम रेती रोड पर महाराज जी के जन्मदिन के उपलक्ष में सप्रेम भेंट कर रहे हैं.
योगी के 46वें जन्मदिन पर बना 46 किलो का लड्डू
व्यापारी संतोष मौर्य ने बताया कि आज हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर हमेशा की तरह इस साल भी यहां के व्यापारी मिल-जुलकर लंगर का आयोजन सहभोज के रूप में मना रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता और व्यापारी काफी उत्साहित हैं. हम लोगों ने 46 किलो का लड्डू क्योंकि महाराज जी 46 वर्ष के हो गए हैं, सप्रेम भेंट किया गया है. जिसे प्रसाद के रूप में सभी को बांटा जाएगा.
हिंदू एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है योगी का जन्मदिन
व्यापारी नेता वरुण चौरसिया ने बताया कि विशाल हिंदू समाज को ध्यान में रखते हुए हिंदू एकता दिवस के रूप में यह कार्यक्रम मना रहे हैं. गोरक्षपीठ के जबसे उत्तराधिकारी योगी हुए हैं, तब से आज तक गोरक्षपीठ का सामाजिक समरसता और समानता को ध्यान में रखकर हम यह उत्सव के रूप में मना रहे हैं.
विशाल हिंदू समाज एकत्रित होकर अपने समाज को आगे बढ़ाने हम सभी का नेतृत्व पूज्य योगी आदित्यनाथ जी करें उसी के उपलक्ष के पूर्व संध्या पर हम 46 किलो का लड्डू बनाकर आम जनता में वितरित करेंगे. जिससे सामान समरसता का प्रचार-प्रसार होगा माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्म 5 जून 1972 को हुआ था, कल वे 46 वर्ष के हो जाएंगे. 46 वर्ष के होने के उपलक्ष में 46 किलो का लड्डू बनाकर हम आम जनता में यह प्रसाद के रूप में वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री जी के दीर्घायु की कामना करेंगे.
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये पहला मौका है कि व्यापारियों ने उनके जन्मदिन को भी भगवामय कर दिया है. ऐसे में 2019 की जीत के लिए वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाजेपी के साथ कितने दमखम के साथ खड़े होते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.