लखनऊ: सरकारी बंगला छोड़ने के बाद से अखिलेश यादव फ़ॉर्म में हैं. कभी क्रिकेट खेलते दिखते हैं तो कभी साइकिलिंग करते. आज पर्यावरण दिवस के मौके पर अखिलेश को फिर से साइकिल चलाते देखा गया. पर इस बार वो अकेले नहीं थे बल्कि बेटी अदिति और बेटा अर्जुन भी साथ थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में लोगों से मुलाकात भी की.
अखिलेश ने इससे जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है,''आज पर्यावरण दिवस है, जो हमें अवसर देता है पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व और संकल्प को न केवल याद करने का बल्कि सक्रिय करने का भी. आइए पर्यावरण की रक्षा के लिए एक कदम बढ़ाएं, ज़मीन में नहीं तो गमलों में ही सही, लेकिन एक पेड़ ज़रूर लगाएं... और जो पहले लगाए थे, उनमें पानी दे आयें!
बता दें कि अखिलेश पत्नी डिंपल और बच्चों संग वे 2 जून से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. घर छोड़ने के बाद से यूपी के पूर्व सीएम का रूटीन बदल गया है.सवेरे-सवेरे अखिलेश गोमती रिवर फ़्रंट पर साइकिल चलाते हैं और फिर दोस्तों संग पार्क में क्रिकेट खेलते हैं.दिन में समाजवादी पार्टी ऑफ़िस पहुंच जाते हैं. नेताओं से मिलना- मिलाना, हाल चाल और संगठन की जानकारी कर लेते हैं.
हाल ही में अखिलेश को स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते देखा गया. दरअसल अखिलेश साईकिलिंग के लिए निकले थे और रास्ते में लोगों को क्रिकेट खेलता देख वो अपने आप को रोक नहीं पाए और खेलने लगे.