कानपुर: आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ने बीजेपी की नींद उड़ा रखी है. वहीं बीजेपी के सांसद चुनावी माहौल में भी नींद से उठने के मूड में नहीं हैं. कानपुर देहात के अकबरपुर लोक सभा से सांसद देवेन्द्र सिंह भोले मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर खर्राटे मारते रहे. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें जगाने का प्रयास भी किया लेकिन उनकी नींद नहीं खुली लेकिन जब मीडिया के कैमरों ने उन्हें कैद किया तब जाकर उनकी नींद टूटी.


कानपुर यूनिवर्सीटी के ऑडिटोरियम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर निर्मल गंगा अविरल गंगा प्लास्टिक मुक्त नदियों पर संगोष्ठी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की थी. मंच पर मुख्यमंत्री ,सांसद और विधायक मौजूद थे ,कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बैठे हुए और गंभीरता से पूरे कार्यक्रम को देख रहे थे.



फूलपुर ,गोरखपुर और कैराना में हुए लोकसभा उपचुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन ने जबरदस्त पटकनी दी है. कैराना और नूरपुर में हार के बाद के मुख्यमंत्री लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ईटावा में आठ घंटे तक रूककर पार्टी के सांसद,विधायक और कार्यकर्ताओं के आने वाले लोक सभा चुनाव पर जीत का मंत्र दिया. इसके बाद हरदोई गए और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कानपुर आए थे.


मुख्यमंत्री लोक सभा की तैयारियों में लगे लेकिन सांसदो की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है. पूरे प्रोग्राम में अकबरपुर लोक सभा के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले खर्राटे मारते रहे.अगर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की बात की जाए तो जनता के बीच नदारत रहने वाले सांसदों में उनकी गिनती है. बीजेपी लहर में जीतने वाले देवेन्द्र सिंह भोले से कानपुर देहात और कानपुर नगर की जनता नाराज है. अकबरपुर लोक सभा का क्षेत्र कानपुर की चार विधान सभाओ को टच करती है.



ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन कानपुर देहात की अकबरपुर लोक सभा सीट छीन सकती है. क्यों कि यह सीट बीएसपी और कांग्रेस की रही है ,2019 के लोकसभा चुनाव में अकबरपुर सीट पर खतरे के बदल मडरा रहे हैं. लेकिन सांसद जी की नींद नहीं टूट रही है.