गोरखपुर: गोरखपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक तांत्रिक द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर कथित रूप से महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना राजघाट थानाक्षेत्र की है.


पुलिस ने बताया कि महिला के उसके पति से संबंध तनावपूर्ण चल रहे थे. वह तांत्रिक महमूद उर्फ जुम्मन के पास कुछ महीने से समस्या के निदान के लिए जा रही थी.


पुलिस के मुताबिक तांत्रिक ने सोमवार को महिला को राजघाट थानाक्षेत्र के तुर्कमानपुर में एक दुकान पर बुलाया. दुकान से वह उसे किसी सूनसान जगह पर ले गया और एक साथी परवेज के साथ मिलकर महिला के साथ बलात्कार किया.


राजघाट थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आज दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास हो रहे हैं. महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है.


इससे पहले बलिया के बांसडीह थानाक्षेत्र के एक गांव में 26 साल की विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था. जहां आरोपियों ने महिला को जबरन अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था.