इलाहाबाद : दोपहर से रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश के चलते संगम नगरी इलाहाबाद में आज मौसम बेहद सुहाना हो गया है. आग उगलता सूरज आज यहां बादलों की ओट में छिप गया है और रिमझिम फुहारों के बीच चल रही हवाएं गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत दे रही हैं. मौसम के बदले हुए मिजाज़ के चलते महीनों बाद यहां की सड़कें दोपहर के वक्त भी लोगों की चहल-पहल से गुलजार हैं. हालांकि मौसम के जानकारों का कहना है कि यह प्री मानसून बारिश है, जिसका असर दो से तीन दिनों तक देखने को मिल सकता है.


46 डिग्री का आंकड़ा पार कर रही थी गर्मी
पिछले एक महीने में तकरीबन दस बार छियालीस डिग्री का आंकड़ा पार करने वाले संगम के शहर इलाहाबाद के मौसम ने आज सुबह अचानक करवट ली और रिमझिम फुहारों के बीच कुछ ही पलों में यहां का मौसम बेहद सुहाना हो गया. इलाहाबाद में दिन में ग्यारह बजे से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. मौसम सुहाना होने के बाद आज यहां न तो आसमान से आग बरस रही है और न ही गर्म हवाएं लोगों का जीना मुहाल कर रही हैं.


आसमान से बरस रही हैं राहत की बूंदे


आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. सूरज इन्ही बादलों में छिप गया है और इंद्र देवता आसमान से राहत की बूंदे बरसा रहे हैं. मौसम के इस बदले हुए मिजाज़ से तापमान अचानक नीचे आ गया है और इसने गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत दी है. महीनों बाद लोग आज बिना काम के भी सड़कों पर निकलकर चहलकदमी करते हुए नजर आए. लोगों का कहना है कि मौसम के इस बदले हुए मिजाज़ ने उन्हें काफी राहत दी है.


प्री मानसून की तेज बारिश हो सकती है
जानकारों का कहना है कि मौसम का बदला हुआ मिजाज़ प्री मानसून की दस्तक है.अगले एक-दो दिनों में यहां प्री मानसून की तेज बारिश हो सकती है, लेकिन मानसून के लिए यहां के लोगों को अभी कम से कम पंद्रह दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. इलाहाबाद में मानसून आम तौर पर बाईस जून के बाद ही दस्तक देता है.