लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास करने के लिये व्यापक कार्य योजना जल्द से जल्द बनाकर पेश करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक में इस आशय के निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टिकोण से गढ़मुक्तेश्वर का विकास कराने के लिए मेला क्षेत्र को विकसित किया जाए.मेला क्षेत्र को विकसित करने के लिये सम्बन्धित क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित कराने के साथ-साथ विकासशील कार्य योजना बनायी जाए.


उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए. साथ ही गंगा नदी के घाटों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर स्थायी घाट बनवाए जाएं. इसके अलावा गंगा नदी पर आने वाले तीर्थ-यात्रियों के लिए पूजा स्थल के लिए भी पर्याप्त स्थान चिन्हित कर आवश्यकतानुसार विकसित कराया जाए.


बाते दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी भगवान शिव और कृष्ण के लिए भी महत्वपूर्ण रही है. यहां का विकास हरिद्वार की तर्ज पर किया जाएगा. यहां लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को मानचित्र पर लाने की प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि अन्य धार्मिक स्थलों की तरह गढ़मुक्तेश्वर को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी.योगी वन महोत्सव और गंगा पूजन, पुस्तक वितरण कार्यक्रम और जनसभा में भाग लेने हेलीकाप्टर से गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे थे