कानपुर: कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जहां मामूली सी बात पर दबंग भाइयों ने एक युवको इतना पीटा की वो अधमरा हो गया. थाने में दलाली करने वाले दो भाइयों की ऐसी दबंगई है कि जिसे चाहते है उसे जमकर पीटते हैं. पुलिस कर्मियों के साथ बैठने की वजह से क्षेत्र में दोनों भाइयों से कोई ऊची आवाज में बात भी नहीं कर सकता है. अपने रसूक का फायदा उठाते हुए पानी के विवाद में दोनों भाइयों ने एक युवक को लात घूसों और रॉड से पीटा. युवक की पीठ बने निशान इस बात को खुद बया कर रहे हैं.

पानी के इस्तेमाल को लेकर हुई थी कहा-सुनी

किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित नटवनटोला में रहने वाले सुक्खीलाल यादव है जिनके नाम पर हाता बना हुआ है. सुक्खिलाल के दो बेटे हैं श्यामू यादव और रामू यादव जो थानों में दलाली करते हैं और क्षेत्र के दबंग हैं. इनके हाते में किराए पर पीड़ित मोनू शर्मा रहते हैं. शनिवार को मोनू शर्मा के घर के बहार ड्रम में पानी भरा हुआ रखा था. उसके ड्रम का पानी निकाल कर श्यामू और रामू ने इस्तेमाल कर लिया. जब इसका मोनू ने विरोध किया तो दोनों भाइयों ने उसको जमकर पीटा. उसे लोहे की राड से इतना मारा कि उसके पीठ कमर के नीचे के हिस्से पर गहरे जख्म उभर आए.

वायरल हुआ था पिटाई का वीडियो 

जब मोनू ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने पहले तो उसे टरका दिया. लेकिन उसकी पिटाई का वीडियो जब वायरल हुआ और मीडिया के हाथ लगा तो पुलिस हरकत में आ गयी.तब जाकर पुलिस ने उसकी तहरीर ली और उसका मेडिकल कराया.

मोनू ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात को मैंने ड्रम में हैंडपाइप से पानी भरा था. पानी की यहां पर बहुत किल्लत है जब घर पर सो रहा था दोनों भाइयों ने ड्रम का पानी निकाल कर यूज कर लिया. मैंने उनकी इस हरकत का विरोध किया तो दोनों भाइयों ने मेरी जमकर पिटाई कर दी. मेरी पीठ पर इतने गहरे जख्म है कि मुझे लेटने और बैठने तक में दिक्कत हो रही है. जब मैं अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास गया तो उन्होंने मुझे वहां से भगा दिया.

थाने में दलाली करते हैं दोनों दबंग भाई
दोनों भाइयों की थाने में दलाली चलती है जिसकी वजह से पुलिस भी उनका सपोर्ट करती है. पूरे क्षेत्र में उनके किसी की हिम्मत है ऊची आवाज में बात कर ले. आए दिन किसी न किसी को यह पीटते रहते हैं ,पुलिस से कह कर प्रताड़ित कराते हैं. झूठा मुकदमा लगवाने की धमकी देते हैं.किदवई नगर इन्स्पेक्टर अनुराग मिश्रा के मुताबिक एक मारपीट का मामला है ,पीड़ित का मेडिकल कराया गया है. घटना की जांच की जा रही है.