News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

वाराणसी: हाइवे बना मनमानी का अड्डा, मंत्री के बाद अब बीजेपी एमएलसी से बदसलूकी

रायबरेली से बीजेपी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के साथ सिपाही सुरेश यादव और उसके तीन साथियों ने हाथापाई की कोशिश की. घटना के बाद एमएलसी बाबतपुर चौकी पर पहुंच धरने पर बैठ गए.

Share:

वाराणसी: रविवार की रात केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ बदसलूकी की घटना के बाद अब बीजेपी एमएलसी से हाईवे पर बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है. रायबरेली से बीजेपी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के साथ सिपाही सुरेश यादव और उसके तीन साथियों ने हाथापाई की कोशिश की. घटना के बाद एमएलसी बाबतपुर चौकी पर पहुंच धरने पर बैठ गए.

नशे में लग रहे थे युवक

एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वे सोमावर की शाम रायबरेली से वाराणसी आ रहे थे. उन्हें यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करना था. जैसे ही उनकी गाड़ी फूलपुर थानाक्षेत्र के बाबतपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची एक ट्रक उनकी गाड़ी के सामने आ गई. इसके चलते उनकी गाड़ी खड़ी हो गई. इसी बीच एक इंडिगो ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर उनके गनर ने इंडिगो में सवार युवकों से बात करने की कोशिश की तो युवक ने हाथापाई पर उतर आए. एमएलसी दिनेश सिंह ने बताया कि जब उनके साथ के लोग उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो, युवक लड़खड़ाते हुए गिर पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि सभी नशे में थे. उन्होंने बताया कि भाग रहे युवक बाबतपुर पुलिस चौकी में घुस गए थे.

घटना में शामिल था चौकी का स्टाफ

एमएलसी दिनेश सिंह के मुताबिक बाबतपुर चौकी पर मौजूद स्टाफ से जब इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया तो वे आनाकानी करने लगे. इसी बीच जानकारी हुई कि घटना में शामिल युवकों में एक चौकी का स्टाफ भी शामिल था. कार्रवाई न होने पर एमएलसी धरने पर बैठ गए और एसएसपी आरके भरद्वाज को कॉल करके सूचना दी. एमएलसी के धरने पर बैठने की जानकारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आलाधिकारी बाबतपुर पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने एमएलसी को आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद एमएलसी धरना खत्म कर वाराणसी सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए. इसके बाद वे वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर आरती और दर्शन के लिए रवाना हुए.

एमएलसी की गाड़ी से टकराई कांस्टेबल की कार

इस मामले में वाराणसी के एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि एमएलसी अपनी गाड़ी से वाराणसी आ रहे थे. उसी समय बाबतपुर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अपनी प्राइवेट गाड़ी से कहीं जा रहा था, उसकी गाड़ी एमएलसी की गाड़ी से टकरा गई. इस पर एमएलसी के गनर और कांस्टेबल में कहासुनी हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ऑफ ड्यूटी था. उन्होंने एमएलसी के साथ कोई दुर्व्यवहार होने की घटना से साफ इंकार किया. उन्होने बताया कि चूंकि एक्सीडेंट हुआ है, इसलिए एमएलसी के गनर से तहरीर ले ली गई है और एसपी रूरल को इस मामले में कांस्टेबल के सस्पेंसन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले में घुसे थे तीन युवक

बता दें कि रविवार की रात भी वाराणसी-मिर्जापुर हाईवे पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले में तीन युवक घुस गए थे. उन्होंने भी फ्लीट में घुसने से मना करने पर बदसलूकी की और एस्कॉर्ट को चुनौती दी थी. अनुप्रिया पटेल की सूचना पर वाराणसी पुलिस ने जिले के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के इन तीन युवकों को अरेस्ट कर लिया. अभी इस घटना के 24 घण्टे भी नहीं बीते की बीजेपी एमएलसी से हाईवे के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब हाईवे पर वीआईपी ही नहीं सुरक्षित हैं तो आम नागरिकों के साथ हाईवे पर खौफ फैलाने वाले दबंग कैसा सलूक करते होंगे?

Published at : 12 Jun 2018 07:08 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह भी पढ़ें

टक्कर के बाद हवा में उड़कर सड़क पर गिरा युवक, दिल्ली में हिट एंड रन की दिल दहला देने वाली घटना

टक्कर के बाद हवा में उड़कर सड़क पर गिरा युवक, दिल्ली में हिट एंड रन की दिल दहला देने वाली घटना

MCD स्कूल कक्षा 4 और 5 के छात्रों को दिखाएंगे प्रेरणा देने वाली फिल्में, सभी स्कूल इंचार्ज को निर्देश

MCD स्कूल कक्षा 4 और 5 के छात्रों को दिखाएंगे प्रेरणा देने वाली फिल्में, सभी स्कूल इंचार्ज को निर्देश

'मुझे रोकने से...', खुद पर हुए हमले के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल

'मुझे रोकने से...', खुद पर हुए हमले के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल

Aurangabad News: औरंगाबाद में व्यापार मंडल के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पहले से घात लगाए थे बदमाश

Aurangabad News: औरंगाबाद में व्यापार मंडल के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पहले से घात लगाए थे बदमाश

मेरठ से अपहरण के बाद लापता दो लड़कियां बेहोशी की हालत में अलीगढ़ से बरामद

मेरठ से अपहरण के बाद लापता दो लड़कियां बेहोशी की हालत में अलीगढ़ से बरामद

टॉप स्टोरीज

'उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का बड़ा आरोप

'उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का बड़ा आरोप

Bollywood Kissa: इंडस्ट्री के इस खान से बेहद डरती हैं अनुष्का शर्मा, खुद बताई थी हैरान कर देने वाली वजह

Bollywood Kissa: इंडस्ट्री के इस खान से बेहद डरती हैं अनुष्का शर्मा, खुद बताई थी हैरान कर देने वाली वजह

कल से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें अब तक किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी

कल से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें अब तक किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी

SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड