लखनऊ: गोमती नगर इलाके में हुई 10 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज जारी की है. पुलिस ने आरोपी की सटीक सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे गैस एजेंसी के कैशियर की गोली मार कर हत्या कर लुटेरों ने 10 लाख की लूट को अंजाम दिया था.

विभूति खंड के बैंक ऑफ बड़ौदा में रकम जमा कराने जा रहे गैस एजेंसी के कैशियर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर आईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

मूलरूप से गोसाईंगंज के परेहटा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक माता बख्श सिंह के बेटे श्याम सिंह (45) विभूति खंड क्षेत्र के विनीत खंड-2 में अपने परिवार के साथ रहते थे. श्याम सिंह हिंदुस्तान पेट्रोलियम की बिहारी गैस सर्विस में कैशियर थे. वह अक्सर एजेंसी का रुपया बैंक में जमा करने जाते थे.


सोमवार सुबह भी वह गैस एजेंसी की रकम लेकर विभूतिखंड क्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा में रुपये जमा करने जा रहे थे. रास्ते में बैंक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हों गोली मार दी और दस लाख रुपए से भरा बैग ले फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं लोगों की मदद से श्याम सिंह को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर आईजीए एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन की. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. वीडियो फुटेज खंगाले लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस छानबीन में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने रेकी और सटीक मुखबिरी के आधार पर वारदात को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे. बदमाश रास्ते से भी परिचित थे. इसीलिए उन्हें भागने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

उधर, बेटे की मौत से गमजदा पिता ने प्रदेश सरकार से मुआवजे और बहू को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की दोनों बेटियां अनाथ हो गईं, श्याम सिंह ही परिवार का खर्च चलाते थे. अगर मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं मिली तो उनका परिवार सड़क पर आ जाएगा.