कानपुर: कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 10 साल के एक बच्चे ने तीन साल की एक बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया. आरोपी बच्चे को पुलिस बाल संरक्षण गृह भेजने की तैयारी कर रही है.
कल्याणपुर थाना इलाके में पनकी रोड पर दो भाई जूस की एक दुकान चलाते हैं. बड़ा भाई बुधवार को जब दुकान के लिए सामान लेने बाजार चला गया तो छोटे भाई ने वहशियाना हरकत को अंजाम दिया.
उसने दुकान के पास ही खेल रही एक तीन साल की बच्ची को जूस देने के बहाने पास बुलाया और दुकान के भीतर खींच लिया. आरोप है कि शटर गिरा कर वह बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा.
बच्ची की बुआ ने बताया कि उन्होंने जब बच्ची को गायब पाया तो उसे तलाश करने लगीं. जूस की दुकान के अंदर से उन्हें बच्ची के रोने की आवाजें आईं तो उन्होंने शोर मचाया. शटर उठाकर देखा तो 10 साल का बच्चा, बच्ची के साथ रेप का प्रयास करता दिखा.
जानकारी के मुताबिक 10 साल का ये लड़का मोबाइल पर अश्लील क्लिप्स देखता था. कल्याणपुर इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक नाबालिग के खिलाफ पास्को समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है. उसे बाल संरक्षण गृह भेजा जाएगा.
कानपुर के महाराजपुर इलाके से भी कुछ वक्त पहले ऐसा ही मामला सामने आया था जहां 10 से 12 साल के बच्चों ने 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया था. वो बच्चे भी मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखने के आदि थे.
10 साल के बच्चे ने किया 3 साल की बच्ची के साथ रेप का प्रयास, चीख की आवाज सुनकर लोगों ने बचाया
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Sep 2018 01:55 PM (IST)
कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 10 साल के एक बच्चे ने तीन साल की एक बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया. आरोपी बच्चे को पुलिस बाल संरक्षण गृह भेजने की तैयारी कर रही है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -