एक्सप्लोरर
CM योगी बोले, ‘2019 का चुनाव हमारी परीक्षा, सौ फीसदी अंक लाएंगे, 80 में से 80 सीटें जीतेंगे’

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के सौ दिन पर पूरे होने पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ एबीपी न्यूज़ पर अपने कामकाज का हिसाब दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने कुल 403 विधानसभा सीटों में से 325 पर जीत हासिल की थी. सीएम योगी के अलावा उनके मंत्री मंडल के कई अहम मंत्री, जिसमें स्वाति सिंह, डिप्टी सीएम दिशेन शर्मा जैसे दिग्गज भी अपने काम का हिसाब देंगे.
LIVE UPDATES:
स्वामी प्रसाद मौर्य और एसपी सिंह बघेल दे रहे हैं 100 दिनों का हिसाब
- बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि पुलिस प्रशासन बिल्कुल खुलकर बिना किसी दबाव के काम करें. इससे प्रदेश में व्यवस्था बनी रहेगी.
- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जा रहा है. पिछली सरकार में अपराध और अपराधियों को बढ़ावा दिया था लेकिन हमारी बीजेपी सरकार अब कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया 100 दिनों का हिसाब
- 2019 का चुनाव हमारे लिए परीक्षा है. इसमें हम अच्छे नंबर से पास होंगे. साल 2019 में हम यूपी की 80 में से 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतेंगे.
- श्रीमदभगवत गीता की तुलना किसी भी स्थिति में ताजमहल से नहीं हो सकती, ताजमहल पर्यटन केंद्र है लेकिन गीता हमारी आस्था है.पहली बार हो रहा है कि भारत की परंपरा को वेद, रामायण और गीता से जोड़ा गया है.
- बिल्डर के घर देने में देरी पर सीएम योगी ने कहा कि डेढ़ लाख बायर्स की दिक्कत है.कोशिश है इस साल नोएडा में 45 हज़ार लोगों को मकान मिल जाएंगे. कुल डेढ़ लाख लोगों को मकान नहीं मिले हैं. वक्त पर घर देने को लेकर हमने बिल्डरों से बात की है.
- जीएसटी एक क्रांतिकारी सुधार है, यह उपभोक्ताओं और व्यापारियों के हित में है.
- विधायक या मंत्री अगर कुछ गलत करते हैं तो उनसे भी बुलाकर सवाल किया जाता है. मीडिया चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है.
- अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पर योगी ने कहा कि विरोधियों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. उन्हें सरकार के हर कदम से दिक्कत हैं. जब विपक्ष को सड़कें बनाने जैसा सेकुलर काम अच्छा नहीं लग रहा है, अवैध बूचडखाना बंद करना अच्छा नहीं लग रहा है तो मेरा अयोध्या जाना कैसे अच्छा लगेगा? कुछ अच्छा हो रहा है तो इसमें कोई दिकक्त नहीं आनी चाहिए. आजादी के बाद अयोध्या का जैसा विकास होना चाहिए वैसा नहीं हुआ.
- यूपी में अखिलेश- कांग्रेस और मायावती के महागठबंधन के सवाल पर योगी ने कहा कि 2014 लोकसभा और 2017 विधानसभा चुनाव में यूपी ने परिवारवाद और जातिवाद को पूरी तरह से ठुकरा दिया है. इसलिए यूपी में बेमेल गठबंधन के लिए कोई जगह नहीं है.
- सरकार का बजट जुलाई में आ रहा है. किसानों की कर्जमाफी का पैसा कब आएगा, कैसे आएगा वह बजट के दौरान पता चल जाएगा. सरकार अपने श्रोतों से और बिना किसी से लोन लिए किसानों का कर्ज माफ करेगी.
- किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें उन्हें तकनीक से जोड़ना होगा. किसान को सही वक्त में खाद बीज मिले तो उन्हें उपज में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. किसानों की खुशहाली के लिए सरकार को जो करना होगा वह करेगी. उनको खुशहाल बनाना सरकार का लक्ष्य है.
- कर्जमाफी किसानें के लिए उपहार नहीं बल्कि उन्हें आगे राह देने की कोशिश है. पिछली सरकारों के एजेंडे में किसान कभी शामिल नहीं रहा. हमने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों की कर्जमाफी की है.
- फिलहाल प्रदेश के अंदर गौ तस्करी पूरी तरह से बंद है. अब हमने अवैध बूचड़खानों को भी बंद कर दिया है.
- गोरक्षा पर पीएम मोदी का बयान स्पष्ट है. गोरक्षा के नाम पर किसी इंसान पर हाथ डालना गलत है. प्रदेश के अंदर बीजेपी की सरकार बनने के बाद कोई ऐसी घटना नहीं हुई है. अगर कोई गौ तस्करी करेगा तो प्रशासन कड़ाई से कार्रवाई करेगा.
- प्रशासन ने पिछले सौ दिनों में बहुत मजबूती से काम किया है. हम अधिकारियों को संवेदनशील और जवाबदेगी बनाएंगे. अब प्रशासन अपना काम सही ढंग से कर रहा है.
- सहारनपुर की घटना पर सीएम ने कहा कि सहारनपुर की घटना सुनियोजित साजिश थी. मायावती के वहां जाने के बाद मामला बिगड़ा था. उनको वहां जाने की इजाजत देना प्रशासनिक भूल थी. मैंने वहां अपने मंत्रियों के कार्यक्रम रद्द करवा दिए थे.
- हिन्दु युवा वाहिनी हो या कोई संस्था किसी को कानून अपने हाथ में लेने का हक नही.ये प्रदेश के सभी लोगों पर लागू होती है. एंटी रोमियो स्कवाड ने अगर कहीं गलत कार्रवाई की तो उनपर कार्रवाई हुई. उनके लिए निश्चित दिशा निर्देश थे.
- पिछले 12 से 14 साल में प्रदेश में एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी. आज अपराध की एफआईआर भी दर्ज होती है और उसपर तुरंत कार्रवाई भी की जाती है. अगर नेतृत्व अच्छा है तो सरकार के काम करने की दिशा भी अच्छी होगी.
- प्रदेश को बिमारू प्रदेश की छवि से उभारने के लिए ही सत्ता में आए हैं. हम उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
- 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के अपने वादे पर योगी सरकार ने कहा कि प्रदेश में 75 फीसदी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया गया है. आने वाले समय में सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जाएगा.
- अब रात में भी आप किसी गांव का दौरा करेंगे तो आप को वहां अंधेरा नहीं बल्कि उजाला दिखाई देगा. हमारी सरकार ने इस सौ दिनों के अंदर-अदंर गांव-गांव बिजली पहुंचाने का काम किया है.
- पिछले सरकार में बिजली की व्यवस्था वीआईपी संस्कृति में बदल गई थी. प्रदेश में बिजली वितरण में वीआईपी संस्कृति बनायी गयी. लेकिन शपथ लेते ही वीआईपी संस्कृति बंद की. मैंने किसी एक जिले में नहीं बल्कि पूरे 75 जिलों में बिजली पहुंचाने का काम किया है.
- सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान हमने अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करने का वादा जनता से किया था. सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने आते ही अवैध बुचड़खानों पर कार्रवाई की है.
- 100 दिन का हिसाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले जनता में भ्रम की स्थिति थी. प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध ने घर कर लिया था. पिछले 14 सालों में पिछली सरकारों ने जातिवाद, परिवाद, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. लेकिन अब इन सभी समस्य़ाओं का समाधान किया जाएगा.
- जंगलराज यूपी की पहचान बन चुकी थी. नौजवानों का पलायन, आत्महत्या करता किसान, यूपी का आम नागरिक असुरक्षित बेटी और माताएं ये यूपी का चेहरा बन चुका था. लेकिन अब कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- जो प्रदेश पिछले 14-15 सालों से जातिवाद, परिवाद और भ्रष्टाचार के आगोश में डूब चुका था उसके सामने चुनौतियां भी होगीं और समस्याएं भी. लेकिन इनका समाधान भी होगा. ये प्रयास पिछले 100 दिन के दौरान किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion