देहरादून: उत्तराखंड में एक दिन में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को राज्य में 102 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है. संक्रमितों की संख्या अब 602 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर बताया गया कि ताजा मामलों में से सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 55 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में 8-8, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में 4-4, नैनीताल में 3, पौड़ी और रूद्रप्रयाग में 2-2 और पिथौरागढ़ में एक मरीज मिला है. खबर के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर मरीज प्रवासी हैं जो हाल ही में उत्तराखंड लौटे हैं. 602 मरीजों में से 89 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 505 लोगों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
बागेश्वर में मिले 8 कोरोना मरीज
बागेश्वर जिले में एक हफ्ते बाद कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में शुक्रवार को 8 नए कोरोना मरीज मिले. इनमें से पांच लोग महाराष्ट्र जबकि तीन दिल्ली से आए थे. सभी 8 मरीज गरुड़ ब्लॉक के कौसानी स्थित फैसेलिटी सेंटर में भर्ती थे. बागेश्वर जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
होम क्वारंटीन में एक बुजुर्ग की मौत
अल्मोड़ा के स्यल्दे ब्लॉक के तलाई गांव मे होम क्वारंटीन में रहे रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग व्यक्ति तलाई गांव का ही रहने वाला है था. पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को दमा की बीमारी थी. 21 मई को दिल्ली से इलाज कराके वो गांव लौटा था.
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में 1 जून से खुलेंगे मंदिर, मस्जिद और चर्च, 10 लोगों के जाने की इजाजत