गोरखपुर: पूरे देश में गणपति उत्‍सव की धूम है. हर शहर में गणपति बप्‍पा को खुश करने के लिए श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव और आस्‍था के साथ जुटे हुए हैं. गोरखपुर में भी गणपति उत्‍सव की धूम दिखाई दे रही है. हर चौराहा और गलियों में गणपति बप्‍पा की मूर्तियां बैठाई गईं है. इस दौरान लोग उन्‍हें खुश करने के लिए गोरखपुर में 11 क्विंटल शुद्ध देशी घी के लड्डुओं का महाभोग लगाया गया. उसके बाद भक्‍तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.



गणपति पूजा के आठवें दिन भी शहर गणपति भगवान की भक्ति में पूरी तरह से लीन दिखाई दिया. हर चौराहा और गलियां गणपति बप्‍पा मोरया के जयकारे से गूंजता हुआ दिखाई दे रहा है. गोरखपुर गणपति महोत्सव सभा की ओर से घासीकटरा दुर्गामंदिर पर स्थापित बप्पा को शुक्रवार को 11 क्विंटल देशी घी के लड्डुओं का महाभोग लगाया गया. इस महाभोग को देखने सिर्फ आसपास ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी भक्त बप्पा के पंडाल पर पहुंचे.


शाम में बच्चों के डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बच्‍चों के साथ महिलाओं-पुरुष और बुजुर्गों ने भी खूब झूमें. इसके बाद उनके बीच महाभोग के प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस दौरान महाराष्ट्र से आए ब्राम्हणों ने देर रात तक गणपति बप्पा की महाआरती कराई. पूरा इलाका 'गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया' के जयकारों से गूंज उठा. देर रात तक गुजरात से पधारे गणपति बप्पा का दर्शन और उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही.



समिति के अध्यक्ष सुधाकर मोदनवाल ने बताया कि शनिवार को बप्पा के चौकी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. लगातार दस दिनों तक चल रहे इस आयोजन को सफल बनाने में पंकज गुप्ता, विजय कसेरा, मनोज अग्रहरी, सुनील अग्रहरी, कुणाल, राहुल, आकाश, वैभव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा.