मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. ये लोग बलदेव क्षेत्र में सड़क के किनारे झोपड़ियां डालकर रह रहे थे और कूड़ा-कबाड़ा बीनने का काम करते थे.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, ‘पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बलदेव से जटोरा गांव के लिए जाने वाले मार्ग पर कुछ लोग पॉलीथिन की छत डालकर झोपड़ियों में रहते हैं. वे कूड़े-कचरे में से कबाड़ा बीनते हैं. वे यहां के निवासी नहीं हैं और यहां की बोली-भाषा भी नहीं जानते हैं.’


उन्होंने बताया, ‘यह जानकारी मिलने के बाद उनसे भारतीय नागरिक होने के प्रमाण पत्र मांगे गए, लेकिन ऐसा कोई प्रमाण न दिखा सके. बल्कि, थोड़ी पूछताछ के बाद ही उन्होंने कुबूल कर लिया कि वे बांग्लादेश के खुलना जनपद के निवासी हैं. यहां एक एजेंट के माध्यम से आए हैं.’


अधिकारी ने बताया, ‘इनमें पांच पुरुष, तीन महिलाएं एवं दो से आठ साल तक के पांच बच्चे शामिल हैं. ये लोग करीब डेढ़ साल से यहां रह रहे थे. सभी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है और उनके संबंध में दूतावास को भी वांछित सूचना भेज दी गई है.’ बता दें कि है इससे पहले भी मथुरा के रिफाइनरी एवं कोसीकलां थाना क्षेत्र में कई बांग्लादेशी अवैध रूप से रहते हुए पकड़े जा चुके हैं.


इस बीच आम जनता से भी अपील की गई है कि वे इस बारे में कई भी कोई भी जानकारी मिलने पर इलाके की पुलिस को अवश्य सूचित करें.