कानपुर: कानपुर में जहरीली शराब पीने से अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. कानपुर नगर में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि कानपुर देहात में 7 लोगों की मौत हुई है. दोनों ही जिलों में कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.


रविवार देर रात ग्रामीणों ने दूल गांव में एक देसी शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जैसे तैसे नाराज ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया लेकिन फिर भी दोनों के बीच झड़प की स्थिति बनी रही.


BSP-SP से मुकाबले के लिए बीजेपी चलेगी आरक्षण का दांव, OBC को तीन भागों में बांटने की तैयारी


सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित दूल गांव में देशी शराब का ठेका था. इसी ठेके से जहरीली शराब की बिक्री की गई गई थी. सचेंडी के ग्रामीण प्रेम शंकर का कहना है कि हमारे गांव में लगातार मौत हो रही है. इसकी मुख्य वजह यह ठेका रहा है. जब यह गांव के अन्दर खुल रहा था तब भी हमने विरोध किया था. आज यही ठेका गांव के लिए अभिशाप बन गया. हम इस ठेके को किसी भी कीमत पर गांव में नहीं रहने देंगे. इसी वजह से इसमें आग लगा दी गई है.


वहीं एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह के मुताबिक ठेके में आग नहीं लगाई गई थी बल्कि किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंकी थी जिसकी वजह से आग लग गई थी. उसे कंट्रोल कर लिया गया था.


दलितों के घर भोजन के नाम पर दावत उड़ा रहे हैं योगी के मंत्री, फाइव स्टार होटल जैसा था मेन्यू


वहीं समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक दुकान का सेल्समैन हजारों क्वार्टर शराब में आग लगा कर फरार हो गया है. पुलिस मौके पर छानबीन करने में जुटी है. शराब दुकान का अनुज्ञापी बैरी शिवली कानपुर देहात निवासी सतीश मिश्रा बताया जा रहा है, जो मौके से फरार है.


एक-दूसरे पर बात टाल रहे अधिकारी


एबीपी न्यूज़ ने कानपुर देहात और कानपुर नगर के अधिकारियों को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया तो सभी एक-दूसरे पर बात टालते नजर आए. दोनों ही जिलों के जिलाधिकारियों ने सीयूजी नंबर खुद नहीं उठाया. जिन मताहतों ने सीयूजी नंबर उठाया उन्होंने एडीएम, एसडीएम का नंबर दे दिया.


2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी उमा भारती, जन्मदिन पर की घोषणा


कानपुर नगर के जिलाधिकारी ऑफिस में फोन किया गया तो वहां से साहब के बंगले पर होने की जानकारी मिली. बंगले पर फोन किया गया तो एडीएम का नंबर दे दिया गया. एडीएम ने कानपुर नगर में 6 मौतों की पुष्टि की.


इसी तरह कानपुर देहात के जिलाधिकारी का सीयूजी नंबर किसी मताहत ने उठाया और एसडीएम का नंबर दे दिया जिन्होंने कहा कि वे बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके इलाके में 6 मौत हुई हैं व एक अन्य मौत दूसरे इलाके की है.


अजीब बात है, दोनों जिलों में 13 लोगों की मौत हो गई लेकिन अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं.


मुख्यमंत्री ने ली जानकारी


मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से हादसे की जानकारी ली है. सीएम ने शराब से मौत के मामले में सभी मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.


मुस्लिम शख्स ने बेटी के निकाह में छपवाया भगवान राम की तस्वीर वाला कार्ड


अखिलेश ने साधा निशाना


समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मामले में बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार आखिर कर क्या रही है. समाजवादी पार्टी के लोगों का नाम हादसे से जोड़े जाने पर उन्होंने कानपुर में कहा कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के यह काम नहीं हो सकता है. और यह सरकार एक साल से क्या कर रही है.