इंदौर: कोविड-19 के प्रकोप के कारण रूस में लम्बे समय से फंसे 143 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया का विशेष विमान गुरुवार तड़के इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरा. स्थानीय विमानतल की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एअर इंडिया का विशेष विमान रूस की राजधानी मॉस्को के दोमोदेदोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़कर दिल्ली होते हुए भारतीय मानक समय के मुताबिक बृहस्पतिवार तड़के 03:40 बजे इंदौर पहुंचा.


उन्होंने बताया कि रूस में फंसे 143 भारतीय नागरिकों की इस उड़ान के जरिये स्वदेश वापसी हुई है. स्थानीय हवाई अड्डे में इन यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया गया. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के इस समूह के सभी 143 लोग मध्य प्रदेश के हैं. इनमें इंदौर के 24 लोग हैं जिन्हें शहर के एक क्वारंटीन केंद्र में सात दिन के लिये भेजा गया है. अन्य स्थानों के यात्रियों को उनके घरों के लिये रवाना किया गया है.


यूक्रेन से फंसे 144 विद्यार्थियों को देश वापस लाया गया था


आपको बता दें, इससे पहले कोरोना के प्रकोप के कारण यूक्रेन में लम्बे समय से फंसे 144 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान मंगलवार सुबह यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरा था.


देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6 लाख के हुआ पार


आपको बता दें, देश भर में कोरोना का कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमणों के मामले दिन-प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ते जा रहे है. देश में संक्रमणों की संख्या 604641 हो गया है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 17834 हो गया है.


यह भी पढ़ें.


मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, इन 25 विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद


जानिए- लोधी एस्टेट स्थित बंगले के लिए कितना किराया दे रही हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी