मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 15 हो गया है. वहीं, तहसील में तैनात एक कानूनगो और पीएसी के चार जवानों के अलावा एक मासूम सहित 12 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हलचल पैदा हो गई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीवाड़ा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट उनकी मौत के बाद पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते जिले में होने वाली मौत की संख्या अब 15 हो गई है. तहसील में तैनात मलियाना निवासी एक कानूनगो के संक्रमित मिलने के बाद तहसील के कुछ कर्मचारियों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है.
इसके अलावा पीएसी के संक्रमित कांस्टेबल के संपर्क में आए पीएसी में तैनात चार जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. रोहटा निवासी संक्रमित के संपर्क में आए युवक और एक वर्षीय मासूम बच्ची भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. श्यामनगर निवासी महिला के संपर्क में आईं दो महिलाएं और एक युवक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. इसी के साथ बुढ़ाना गेट के धर्मपुरा में 46 वर्षीय व्यक्ति आज पॉजिटिव पाया गया. जिसके साथ जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 274 हो गई है.
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में कोरोना वायरस के अभी तक 3664 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 82 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 74281 हो चुकी है और 2415 लोग कोविड 19 से अपनी जा गंवा बैठे हैं.
ये भी पढ़ें
सरकार के आर्थिक पैकेज के एलान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- भारत का रीसेट बटन दब गया है
ABP न्यूज़ से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- MSME आईसीयू में थी, पैकेज से हालत सुधरेगी