अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया. शुक्रवार को ये प्रवासी अमरोहा रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार प्रदेश के जिला मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किए गए.
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर तीन महीनों बाद अपने घर भेजे गए. ये सभी अमरोहा में भट्टों पर मजदूरी का काम करते थे. 1584 मजदूरों को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा बिहार भेजा.
सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रिंग कराकर उनको राशन दिया गया और फिर जिले से ट्रेन में बैठकर भेजा गया. श्रमिक अपने घर जाने से बहुत ही खुश दिखाई दिए. इस दौरान अमरोहा के सदर सीओ, सदर एसडीएम भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
UP: अनलॉक-1 में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट नाराज, डीजीपी को दिए कड़ाई के निर्देश
Uttarakhand Covid Update: उत्तराखंड में दो महिला पुलिसकर्मी समेत 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज निकले, आंकड़ा 2700 के पार