प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में यूनियन बैंक का एटीएम तोड़कर सोलह लाख रूपये चोरी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर पैसे चुराए. शातिर बदमाशों ने एटीएम में घुसने से पहले ही सीसीटीवी कनेक्शन का कैमरा काट दिया था और शटर को गिरा दिया था. पुलिस अभी तक बदमाशों के बारे में पता नहीं लगा सकी है.


पुलिस एटीएम में पैसा डालने और उसका रखरखाव करने वाली एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. यह घटना शहर के कर्नलगंज इलाके के मम्फोर्डगंज मोहल्ले में यूनियन बैंक की है.


बैंक और पुलिस को इस बात की जानकारी तब हुई, जब बैंक कर्मचारियों ने शटर खोला. पुलिस को शक है कि इस वारदात को किसी बाहरी गिरोह ने अंजाम दिया होगा. शहर के बीचोबीच हुई घटना ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर में क़ानून व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी है.


इस मामले में चौकी इंचार्ज समेत एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. जिस जगह से वारदात हुई है वहां से पुलिस चौकी करीब 300 मीटर की दूरी पर है.


इन खबरों को भी पढ़ें- 

जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, वो आतंकियों के यहां मातम मनाने जाते हैं: शाही 

भगवान हनुमान पर योगी के बयान से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने जतायी असहमति 

राम मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा, अयोध्या में राम मंदिर को हमारा समर्थन: महेंद्र नाथ पांडे 

मोदी को रोकने के लिए गठबंधन कर रहे सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे दल: दिनेश शर्मा 

बरेली में बोले केशव प्रसाद मौर्य- राम मंदिर के लिए बीजेपी का विहिप और न्यास को खुला समर्थन