श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलटी, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के उरई-जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के कुदैयिया गांव में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में गिरने से मासूम बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चार बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
सुल्तानपुर: गोमती नदी में मछली पकड़ने गए 9 बच्चे डूबे, 4 की मौत, 5 को बचाया
'परलोक' सुधारने के लिए बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने किया गोदान, राम मंदिर पर दिया ये बयान
झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ गांव निवासी अरविंद जाटव का परिवार मन्नत पूरी होने पर नंदीगांव थाना क्षेत्र स्थित कालका माई मंदिर में दर्शन के लिए ट्रैक्टर ट्राली से आ रहे था. परिवार के साथ ट्राली पर रिश्तेदार और गांव के अन्य लोग सवार थे.
रास्ते में कैलिया थाना क्षेत्र के कुदैयिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी, जिससे सभी सवार ट्राली के नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बाहर निकाला.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत
मथुरा जनपद के थाना हाइवे क्षेत्र के अन्तर्गत अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा थाना हाइवे इलाके के गांव खामनी के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में अर्जुन, प्रमोद और संजू की मौत हो गई. सभी मृतक खामनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आजमगढ़: सास-बहू की लड़ाई के बीच बाप-बेटे भिड़े, मारपीट में पिता की मौत
हमीरपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, किसान की बेटी को उठा कर ले गए थे दो युवक
डीसीएम ने ई रिक्शा में मारी टक्कर 3 की मौत
कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र के न्यू ट्रान्सपोर्ट आरटीओ के करीब पड़ाव मौरंग मंडी के पास डीसीएम ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो की मौके पर ही गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद डीसीएम चालक व परिचालक मौके से फरार हैं. चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण हुआ.
यमुना नदी में मिला दो नाबालिग सहेलियों का शव, हत्या और खुदकुशी के बीच उलझी गुत्थी
बीजेपी राम मंदिर नहीं बनवाना चाहती केवल सत्ता चाहती है: शंकराचार्य स्वरूपानंद
मुजफ्फरनगर निवासी शमशाद आलम अपने रिश्तेदारों के साथ ई रिक्शा से पनकी स्टेशन से भौंती पेपर मिल जा रहा था. रास्ते में डीसीएम चालक ने रॉन्ग साइड में गाड़ी घुसेड़ते हुए ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे के कारण ई-रिक्शा चालक सर्वेश तिवारी व पटना जिला निवासी मोहम्मद अली खान की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मंगा व शाहबेग को हैलट और तीन घायल आमिर, शमशाद एवं सोनू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मंगा की मौत हो गई.
योगी पर उनके ही कैबिनेट मंत्री का निशाना, कहा- मंत्रियों की भी नहीं सुनते बेलगाम अफसर
अज़हरी मियां पर विवादित पोस्ट करने वालों की गिरफ्तारी, भीड़ देख कर पुलिस भी हो गई थी परेशान
अनियंत्रित ट्रेलर ने लोगों को कुचला, 6 की मौत
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह जलालपुर चौराहा पर अनियंत्रित ट्रेलर ने वाराणसी-जौनपुर हाइवे के किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद लोगों ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया, जिसकी चपेट में आकर तीन दुकानें जल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद स्थिति को काबू में पाया.
एसपी नेता का बयान- महिलाओं के अवैध संबंधों के कारण एक बार में दिया जाता है 3 तलाक़
कानपुर में बोले डिप्टी सीएम- विपक्षी आलोचना करते हैं और हम जनता के लिए काम करते हैं
जानकारी के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र में जलालपुर चौराहे के पास डिग्री कालेज के करीब वाराणसी की तरफ जा रहे अनियंत्रित खाली ट्रेलर ने वाराणसी-जौनपुर हाइवे के किनारे खड़े 7 लोगों को रौंद दिया. गाड़ी भगाने के चक्कर में चालक ने ट्रेलर बैक किया, जिसकी चपेट में बाइक और साईकिल सवार आ गए. इसके बाद चालक ट्रेलर से कूद कर भाग निकला.
इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने पर एसडीएम केराकत मंगलेश दुबे भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, मौके पर कई थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है.
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के चचेरे भाई से मांगी गई रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी
महागठबंधन पर मंथन: एसपी को पसंद है आरएलडी और बीएसपी को पसंद है कांग्रेस