नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भारी बारिश और आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. पिछले कई दिनों से ही देशभर के अलग-अलग इलाकों में बारिश का कहर बरप रहा है और इसी वजह से 1400 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि अकेले केरल में ही 488 लोगों ने जान गवाई है.


अगर दूसरे राज्यों की बात करें तो यूपी में अबतक 272, पश्चिम बंगाल में 210, कर्नाटक में 170, महाराष्ट्र में 139, गुजरात में 52, असम में 50, उत्तराखंड में 37, ओडिशा में 29 और नागालैंड में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सब के अलावा अब तक 43 लोग लापता हो चुके हैं. जिनमें से 15 केरल, 14 यूपी, 5 पश्चिम बंगाल, 6 उत्तराखंड और तीन कर्नाटक के हैं. जबकि 10 राज्यों में कुल 386 लोग घायल हुए हैं.


केरल के बाद अब यूपी में बारिश का कहर


केरल के बाद अब बारिश का कहर यूपी में देखने को मिल रहा है. जहां ललितपुर में बेतवा नदी में उफान के चलते 6 मजदूर नदी के बीच में एक टापू पर फंस गए. जिन्हें बाद में सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित बचाया गया. वहीं राज्य के शामली में तेज बारिश के चलते पूरा शहर ही टापू में तब्दील हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के अलावा नालों की सफाई न होना भी शहर में जलभराव की वजह बना. जिसकी वजह से सहारन जा रही एक बस अंडरपास में फंस गई. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे जेसीबी की मदद से निकाला जा सका. वहीं कानपुर और उन्नाव में गंगा का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. गंगा किनारे रहने वाले लोगों को कैंपों में भेजा गया है. अब तक उन्नाव और उसके आस-पास की जगहों के 394 लोगों को घर छोड़कर राहत कैंपों में रहना पड़ रहा है.


बाढ़ के बाद केरल पर रैट फीवर का कहर, 14 दिन में 43 मौत के बाद अलर्ट जारी


एमपी के छतरपुर में भारी बारिश के चलते रानी खेरा गांव में बाढ़ के हालात बन गए हैं. पूरा गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए लोगों तक राहत सामग्री और दवाईयां पहुंचाई जा रही हैं. जबकि राज्य के टीकमगढ़ जिले में जामनी और बेतवा नदी के बाधों का पानी छोड़े जाने से 25 लोग फंस गए थे. जिन्हें बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया.


उत्तराखंड, यूपी और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी


देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव जैसी समस्याएं आ रही हैं. साथ ही बिहार और उत्तराखंड के हालात भी भारी बारिश की वजह से बदतर बने हुए हैं.