प्रयागराज: संगम के शहर प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन कुंभ मेले की भव्यता और दिव्यता से आज समूची दुनिया रूबरू होगी. दुनिया के 198 देशों के प्रतिनिधि आज कुंभ मेले के आयोजन को करीब से देखेंगे और इस पर अध्ययन भी करेंगे.
तकरीबन दो सौ देशों के यह प्रतिनिधि मोदी सरकार के विशेष बुलावे पर यहां आ रहे है. इन विदेशी मेहमानों को विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो विशेष विमानों से लेकर प्रयागराज आएंगे. विदेशी मेहमान करीब सात घंटे तक यहां रहकर देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को करीब से देखेंगे.
वह इस बात को भी जानने की कोशिश करेंगे कि बिना किसी बुलावे या निमंत्रण के कैसे लोग तमाम मुश्किलों को झेलते हुए आस्था की डुबकी लगाने के लिए चले आते हैं. दुनिया के तकरीबन हरेक देशों के यह प्रतिनिधि करोड़ों की भीड़ को बिना किसी दुर्घटना या हादसे के सुरक्षित वापस भेजे जाने के मैनेजमेंट को भी समझेंगे.
प्रयागराज: कुंभ मेले से आकर्षित होकर सिंगापुर के डॉक्टरों ने लगाया मेडिकल कैंप
भारतीय संस्कृति में रूचि रखने वाले और इसके जानकार इन डेलीगेट्स का चयन सबंधित देशों के राजदूतों ने ही किया है. डेलीगेट्स 22 फरवरी की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे. इनमें एक प्लेन 70 सीटर होगा जबकि दूसरा 180 सीटर.
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इन डेलीगेट्स को लेकर आएंगे और उनके साथ अलग-अलग विभागों के करीब 40 अधिकारी भी होंगे. एडीएम कुम्भ मेला दिलीप कुमार त्रिगुणायत के मुताबिक हर देश का एक डेलीगेट इस टूर में होगा. जिसका चयन संबंधित देश के दूतावास और उच्चायुक्तालय के माध्यम से हुआ है.
Kumbh Mela 2019: अभी तक 20 करोड़ से अधिक लोगों ने किया कुंभ स्नान
चयन में इस बात का ध्यान रखा गया है कि, डेलीगेट को भारतीय संस्कृति की समझ और रूचि हो. दिनभर कुम्भ क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद डेलीगेट्स विशेष विमान से शाम करीब साढ़े चार बजे नई दिल्ली वापस चले जाएंगे. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की देखरेख में टीम कुम्भ का भ्रमण करेगी.
एडीएम के मुताबिक विदेशी मेहमानों को कुम्भ दिखाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. मेहमानों के स्वागत के लिए बम्हरौली एयरपोर्ट से संगम नोज तक स्कूली बच्चे रहेंगे. सभी का स्वागत करने के लिए सुस्वागतम की तख्तियां बच्चों के हाथ में होगी. इसके साथ ही संगम नोज पर गंगा पूजन और आरती भी करवाई जाएगी. डेलीगेट्स विश्व सहभागिता स्थल के साथ ही अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएंगे.