पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 मरीज़ ठीक भी हुए हैं, यानि अब तक 494 कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या है.


कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हुई


राज्य में आज कोरोना से 9वीं मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के वैशाली ज़िले की रहनी वाली 75 साल की ये वृद्ध महिला लंग कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. वैशाली के सदर अस्पताल में इनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसके बाद बीते 16 मई को इन्हें पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था.


बिहार में अबतक 46996 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें 1400 से ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. 17 मई को 2024 लोगों का सैम्पल लिया गया जिसमें 148 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गयी है.


लॉकडाउन 4.0 के साथ बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण का ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है. 165 संक्रमितों के साथ पटना संक्रमण के मामले में सभी ज़िलों में सबसे ऊपर है. चौथे चरण के लॉकडाउन में दो नए संक्रमण ज़ोन पटना में बढ़ गए हैं. यानि ज़िले में अब चाणक्यपुरी, मछली गली राजा बाजार, बीपीएससी बेली रोड के पास अवस्थित स्लम एरिया, खाजपुरा गली, पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, रूपसपुर प्रखंड, दानापुर,मानसरोवर अपार्टमेंट, मीठाकुआं रोड भट्टापर धनौत, थाना रूपसपुर, नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नवटी ग्राम शंभुकुड़ा, अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार, फुलवारी गुमटी, बिरला कॉलोनी एफसीआइ रोड रूपसपुर थाना, दानापुर, हाउस नंबर 101 रोड 01ई, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, गिरजा पथ, प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर,रोड नंबर 4,फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीवनगर, महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्र चेचौल थाना नौबतपुर प्रखंड नौबतपुर,दुर्गा आश्रम गली शास्त्रीनगर,रोड नंबर 3, शिवनगर, बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास,चंद्र विहार कॉलोनी, रोड संख्या 25 आशियाना-दीघा रोड,ईदगाह रोड, आलमगंज, बीएमपी 14 ( बैरक संख्या 7,11,15, 23, 25) ख़ासतौर से शामिल है.


खतरे के मद्देनजर प्रवासियों की जांच पर जोर


बिहार में अबतक 11800 प्रवासियों के सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं जिनमें 8337 सैम्पल जांच की गई है. ग़ौरतलब है कि बिहार में प्रवासियों से कोरोना संक्रमण का ख़तरा लगातार बढ़ रहा है. अलग अलग राज्यों से अबतक जितने प्रवासी बिहार आएं हैं उनकी सैम्पल ली जा रही है हालांकि लॉकडाउन में जो प्रवासी बिहार आए हैं उनमें पॉज़िटिव हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 652 है.


3 मई यानि रेल परिचालन शुरू किए जाने के बाद प्रवासी व्यक्तियों की कुल संख्या 594 है जो COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि बिहार में अबतक 652 प्रवासी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.


किन राज्य से कितने संक्रमित प्रवासी हैं.:-
आन्ध्रप्रदेश -2
छत्तीसगढ़-7
गुजरात- 130
हरियाणा -40
झारखंड -5
कर्नाटक -5
केरल -1
मध्यप्रदेश -3
महाराष्ट्र -143
नई दिल्ली -221
पंजाब- 4
राजस्थान- 15
तमिलनाडु- 2
तेलांगना -9
उत्तरप्रदेश- 30
पश्चिम बंगाल -35