रामपुर: एंटी रोमियो स्क्वॉड के बहाने अवैध वसूली का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद 2 पुलिसवाले सस्पेंड
![रामपुर: एंटी रोमियो स्क्वॉड के बहाने अवैध वसूली का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद 2 पुलिसवाले सस्पेंड 2 Cops Suspended For Allegedly Harassing Cousins Under Anti Romeo Drive In Uttar Pradesh रामपुर: एंटी रोमियो स्क्वॉड के बहाने अवैध वसूली का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद 2 पुलिसवाले सस्पेंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/29181021/rampur-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रामपुर: यूपी के रामपुर में पुलिस पर एंटी रोमियो अभियान के बहाने अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान के तहत एक भाई-बहन को पकड़ लिया और बाद में उन्हें छोड़ने के लिए पुलिस ने रिश्वत ली. 5000 रु की घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद 2 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.
एंटी रोमियो अभियान के तहत भाई-बहन को पकड़ा, छोड़ने के लिए पुलिस ने रिश्वत ली
उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी रोमियो अभियान के दौरान एक युवक और उसकी रिश्तेदार की बहन का कथित तौर पर उत्पीड़न करने और उनसे रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
''प्रेमी युगल नहीं बल्कि रिश्तेदार'' पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने कहा कि सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और सिपाही विमल ने एक युवक और उसके चाचा की लड़की को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे हशमत गांव से यहां दवा खरीदने आए थे. दोनों की की उम्र करीब 18 साल है. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्होंने एंटी रोमियो अभियान के तहत उन पर कार्रवाई की और उन्हें एक थाने में पांच घंटे से ज्यादा समय तक रखा गया.’’ उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदारों के आने और यह बताने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें नहीं जाने दिया कि वे प्रेमी युगल नहीं बल्कि रिश्तेदार हैं.
आरोपी सब इंस्पेक्टर और सिपाही सस्पेंड अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनसे कथित तौर पर पांच हजार रूपये की रिश्वत मांगी. रिश्तेदारों ने रिश्वत दे दी और इसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय विधायक और मंत्री बलदेव सिंह औलख से संपर्क किया जिन्होंने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि वीडियो देखने और प्रारंभिक जांच के बाद कल उन्होंने आरोपी सब इंस्पेक्टर और सिपाही को निलंबित कर दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)