नई दिल्लीः योगी सरकार ने यूपी में दो नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फ़ैसला किया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी. ये मेडिकल कॉलेज एटा और मिर्ज़ापुर में बनाए जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने एटा में 16.44 एकड़ और मिर्ज़ापुर में 21.18 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव भी पास कर दिया है.
हरिद्वार में पर्यटन विभाग का एक होटल भी बनेगा जिसमें सौ कमरे होंगे. वहॉं पहले से ही यूपी पर्यटन निगम का एक होटल ‘अलकनंदा’ के नाम से गंगा किनारे बना हुआ है. यूपी के आईएएस और आईपीएस अफ़सरों के बच्चों के लिए संस्कृति स्कूल बनेगा. इसके लिए सीजी सीटी में दस एकड़ ज़मीन देने का फ़ैसला हुआ है. इसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है. स्कूल के लिए सीबीएसई बोर्ड से भी इजाज़त ली जा चुकी है.
वैसे संस्कृति स्कूल बनाने का फ़ैसला अखिलेश यादव के राज में ही हो गया था. दिल्ली से बाहर लखनऊ पहली जगह है जहां ये स्कूल खुलने वाला है. राज्य के मान्यता प्राप्त मदरसों में एनसीआरटी की किताबों से पढ़ाने का फ़ैसला हुआ है. यूपी के सभी नगर निगम वाले इलाक़ों में अब पाइप से कुकिंग गैस की सप्लाई हो पाएगी. इसके लिए ग्रीन गैस कंपनी को अंडर ग्राउंड पाइप लाईन बिछाने की इजाज़त दी गई है. राज्य में सभी सरकारी राशन की दुकानों पर अब ईपॉश मशीन से अनाज मिलेगा.